Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सलसलाई4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार सुबह 8 बजे मवेशी लिए घर से निकला युवक देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। इस पर परिजन ने तलाशी शुरू की ताे देररात 10 बजे उसी की जमीन से निकले नाले में उसका शव पड़ा दिखाई दिया। शव के पास एक रस्सी व दराता पड़ा मिला। वहीं समीप कीचड़ में किसी के पैर के निशान दिखाई दिए जिन्हें देख परिजन ने हत्या की आंशका जताई है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम चितावद में निवासी महेश पिता भेरूलाल मीणा 33 वर्षीय शनिवार को अपने घर से सुबह 8 बजे अपने मवेशी लेकर खेत पर पानी फेरने का कहकर निकला था। शाम तक जब वापस नहीं पहुंचा तो परिजन उसे ढूंढने लगे। पूरे गांव के जंगल को तलाशने के बाद जंगल के पास ही निकले नाले में उसका शव पड़ा दिखाई दिया। सूचना मिलते ही देररात थाना प्रभारी केके चौबे, बीट प्रभारी गोविंद प्रसाद चौबे पहुंचे।
इसके बाद रविवार सुबह जिला वैज्ञानिक अधिकारी आरसी भाटी, डॉग स्कॉट टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की। शव पर कोई चोट के निशान दिखाई नहीं दिए। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। अब पोस्टमार्टम के बाद ही मृतक की मौत का कारण सामने आएगा। थाना प्रभारी केके चाैबे ने बताया शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। मार्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
मृतक के भाई लखन सिंह व रामस्वरूप मीणा का कहना है कि मेरा भाई सुलझा हुआ व्यक्ति था। मृतक की 2 वर्ष, 5 वर्ष व 7 वर्ष की तीन बालिकाएं भी है। साथ ही एक 1 वर्ष का बालक भी है। वह कभी भी इस तरह की गलत हरकत नहीं कर सकता। हमारी किसी से दुश्मनी भी नहीं है।
2 किमी तक ट्रैक्टर से लाना पड़ा शव – आसपास क्षेत्र में कीचड़ होने के कारण करीब 2 किमी दूर तक मृतक का शव ट्रैक्टर में रखकर लाना पड़ा। पुलिस द्वारा भी उस मार्ग पर जाने में काफी परेशानी
का सामना करना पड़ा।