नरोत्तम मिश्रा का बड़ा आरोप : MP से कांग्रेस मुख्यालय पहुंचाए गए करोड़ों रुपये, कमलनाथ की महमूद गजनवी से तुलना

नरोत्तम मिश्रा का बड़ा आरोप : MP से कांग्रेस मुख्यालय पहुंचाए गए करोड़ों रुपये, कमलनाथ की महमूद गजनवी से तुलना


ईओडब्ल्यू से जांच कराने के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के ऐलान से पारा गर्म

कांग्रेस (CONGRESS) के जीतू पटवारी ने पूछा,बीजेपी (BJP) को अब इस बात का जवाब देना चाहिए कि बीते 15 साल में हुए भ्रष्टाचार पर कितनी जांच हुई और कितने नतीजे आए. पिछली सरकार के कामकाज की जांच के लिए बनाए गए मंत्रिमंडल समूह की जांच रिपोर्ट का क्या हुआ.

भोपाल.मध्य प्रदेश (MP) में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अब तक एक दूसरे पर हमलावर बीजेपी  (BJP) और कांग्रेस में अब नया  सियासी घमासान मच गया है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कमलनाथ की तुलना महमूद गजनवी से करते हुए प्रदेश में भ्रष्टाचार और करोड़ों रुपए कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचाने का आरोप लगाया है.नरोत्तम मिश्रा ने कहा-कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार की रकम दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचाया गया है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तो यहां तक कह गए कि प्रदेश में बच्चों का कुपोषण दूर करने वाली राशि का इस्तेमाल राहुल गांधी का कुपोषण दूर करने पर खर्च कर दिया गया. मिश्रा ने कहा गृह विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय एजेंसियों के पास इस बात का इनपुट है और राज्य सरकार केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट लेने के बाद बड़ी कार्रवाई करेगी. मिश्रा ने प्रदेश से करोड़ों रुपए कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचाने के मामले की जांच ईओडब्ल्यू से कराने की बात कही है.

कांग्रेस ने पूछा-मंत्रिमंडल समूह की जांच का क्या हुआ
नरोत्तम मिश्रा के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाने से कांग्रेस भड़क गई है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को चुनौती दी है कि वह किसी भी तरह की जांच करा ले. कांग्रेस पार्टी हर स्तर की जांच के लिए तैयार है. पटवारी ने कहा प्रदेश में उपचुनाव के दौरान आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए थे. लेकिन अब विपक्ष समृद्ध मध्य प्रदेश के लिए प्रदेश सरकार को सहयोग दे रही है. लेकिन कांग्रेस पर आरोप लगाने वाली बीजेपी को अब इस बात का जवाब देना चाहिए कि बीते 15 साल में हुए भ्रष्टाचार पर कितनी जांच हुई और कितने नतीजे आए. पिछली सरकार के कामकाज की जांच के लिए बनाए गए मंत्रिमंडल समूह की जांच रिपोर्ट का क्या हुआ. जीतू पटवारी ने कहा कांग्रेस पार्टी की जांच के लिए तैयार है. आगामी विधानसभा सत्र में सरकार से हर एक मामले पर जवाब मांगा जाएगा.

पारा गर्म
दरअसल इस बात की चर्चा है कि कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए करोड़ों रुपए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचाए गए हैं. इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश का सियासी पारा गर्म  है. इस मामले की ईओडब्ल्यू से जांच कराने के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के ऐलान के बाद अब इस मामले के जल्द थमने के आसार नहीं हैं.





Source link