Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
घोरपड़े का बाड़ा में तलघर खाली कराता नगर नगम और बाहर खड़ी पुलिस
बुधवार को नगर निगम के अमले ने व्यापारियों विरोध के बाद भी लश्कर और बाड़ा के आसपास 13 तलघरों पर कार्रवाई की है। इन्हें हाईकोर्ट के आदेश के बाद पार्किंग के लिए खाली कराया गया है। इनमें जिंसी नाला नंबर 1,2,3, दौलतगंज घोरपड़े का बाड़ा, हुजरात रोड़ आदि जगह तलघर खाली कराए हैं। साथ ही, कुछ जगह पार्किंग शुरू भी करा दी है। वहीं, कुछ तलघर को बंद करवा दिया गया है।
हाईकोर्ट ने लश्कर सर्कल में 13 तलघरों को खाली कराकर पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम को दिए थे। क्योंकि जिंसी नाला नंबर 1,2,3 व दौलतगंज में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम सड़क पर खड़े वाहनों के कारण होता है। ऐसे में तलघरों का व्यवसायिक उपयोग होने पर कई शिकायतें पहुंची थी। इसी सिलसिले में बुधवार सुबह से निगम का अमला महाराज बाड़ा पहुंच गया था, पर पुलिस फोर्स नहीं मिलने से सुबह-सुबह कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। दोपहर तक फोर्स मिला, इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई। व्यापारियों ने भी विरोध जताया।
यहां कराई पार्किंग की व्यवस्था
निगम ने हुजरात रोड स्थित राहुल कुमार के मल्टी में तलघर खाली कराकर यहां पार्किंग शुरू करा दी। इसके अलावा जिंसी नाला नंबर-2 पर अनीता श्रीवास्तव की मल्टी में तलघर को खाली कराने के बाद पार्किंग के लिए खोल दिया, जबकि जिंसी नाला नंबर-3 गिरधारी लाल, दौलतगंज घोरपड़े का बाड़ा में कपूरी बाई घोरडपड़े, आलीशान फर्नीचर, हुजरात रोड पर दो तलघर सहित अन्य तलघर खाली कराए हैं। इनमें से कुछ को बंद कर दिया गया है।
दीनारपुर मंडी में खाली कराई शासकीय जमीन
अमले के साथ लेकर जिला प्रशासन की टीम ने एंटी माफिया मुहीम के चलते गोला का मंदिर दीनारपुर गल्ला मंडी के आसपास शासकीय जमीन को माफिया से मुक्त कराया है। कुछ माफिया दीनारपुर मंडी की शासकीय जमीन पर कब्जा कर उस पर प्लॉट निकालकर बेच रहे थे। प्रशासन को विरोध की आशंका थी, इसलिए पुलिस बल भी मौजूद रहा, लेकिन प्रशासन के तेवर देखकर हंगामा नहीं हुआ। प्रशासन ने 1 घंटे में जमीन खाली करा ली।