गजब का ‘नटवरलाल’: तीन साल से जबलपुर में आरक्षक बनकर रह रहा युवक निकला शातिर चोर, वर्दी पहन करता था चोरी, आई काॅर्ड भी मिला

गजब का ‘नटवरलाल’: तीन साल से जबलपुर में आरक्षक बनकर रह रहा युवक निकला शातिर चोर, वर्दी पहन करता था चोरी, आई काॅर्ड भी मिला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • For Three Years, A Young Man Living In Jabalpur As A Constable Turned Out To Be A Vicious Thief, Wearing A Uniform, Stealing, Fake I cards Were Also Found

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीएसपी गढ़ा ट्रेनी आईपीएस रोहित काशवानी मामले का खुलासा करते हुए

  • गढ़ा पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी ने बाइक के आगे-पीछे लिखवाया था ‘पुलिस’
  • धूमा सिवनी का है आरोपी, परिवार और रिश्तेदारों को बताया था कि रांझी थाने में है आरक्षक

तीन साल से आरक्षक बनकर रौब झाड़ने वाला युवक शातिर चोर निकला। गढ़ा पुलिस ने गुरुवार को मामले का खुलासा किया तो युवक को करीब से जानने वाले भी हैरान रह गए। आरोपी ने घर व रिश्तेदारों को भी यही बताया था कि वह जबलपुर के रांझी थाने में पदस्थ है। आरोपी शहर में किराए के मकान में रहता था। वर्दी पहन कर वह शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। उसने बाइक पर आगे-पीछे पुलिस लिखवा रखा था। पुलिस का आई काॅर्ड भी फर्जी बनवा लिया था। गढ़ा पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 5.23 लाख रुपए नकदी सहित 10 लाख रुपए के जेवर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।

आरोपी के हास्टल वाले कमरे से जब्त चोरी का सामान

आरोपी के हास्टल वाले कमरे से जब्त चोरी का सामान

गढ़ा सीएसपी ट्रेनी आईपीएस रोहित काशवानी ने इस दिलचस्प मामले का खुलासा किया। बताया कि शारदा कॉलोनी सांईं पैलेस शक्तिनगर निवासी दिव्या चौहान ने 20 नवंबर को चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। छठ पूजा मनाने पूरा परिवार बिहार गया था। 17 नवंबर की रात चोरी हो गई। घर से 5 लाख 23 हजार रुपए नकद, सोने की एक चेन, एक सिक्का , एक जोड़ी झुमके, चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, तीन जोड़ी पायल, आठ सिक्के, 55 इंच की एलईडी टीवी, दो लैपटाप, एक गिटार, हेडफोन व एक कैमरा चोरी हुआ था।
सीसीटीवी फुटेज से मिला महत्वपूर्ण सुराग
दिव्या चौहान के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा था। इसमें आरोपी पुलिस वर्दी में दिखा था। उसकी बाइक के आगे-पीछे भी पुलिस लिखा हुआ था। संयोग से उक्त संदेही बुधवार की रात मेडिकल के पास पुलिस को दिख गया। टीआई गढ़ा राकेश तिवारी ने उससे आई काॅर्ड मांगा तो वह सकपका गया। कुछ देर बाद उसने आई काॅर्ड दिखाया लेकिन इसकी जांच कराई गई तो यह फर्जी मिला। टीआई ने सख्ती की तो आरोपी की असलियत सामने आई।
सिवनी का रहने वाला है आरोपी
ट्रेनी आईपीएस रोहित काशवानी ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी 24 वर्षीय बघौंडी थाना धूमा सिवनी निवासी सतेंद्र गोल्हानी है। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात स्वीकार करते हुए पूरा सामान नेपियर टाउन स्थित हाॅस्टल की तरह बने कमरे से बरामद कराया। पुलिस ने इसके साथ ही एक जोड़ी पुलिस की वर्दी, परिचय पत्र और चोरी की वारदात में प्रयुक्त आरोपी की बाइक जब्त कर ली। उसके बारे में खुलासा होने पर उसके साथ हॉस्टल में रहने वाले युवक भी सन्न रह गए। उसने बताया था कि वह रांझी थाने में पदस्थ है। होटल में काम करने वाले क्लोज दोस्त से भी उसने यही बताया था।
घर वाले भी रह गए भौचक्के
सतेन्द्र गोल्हानी की करतूत उजागर होने की जानकारी पिता रघुवीर गोल्हानी को लगी तो पूरा परिवार भी भौचक्का रह गया। सतेन्द्र पिछले तीन साल से घरवालों से भी झूठ बोलता रहा कि वह पुलिस में भर्ती हो चुका है। वहां भी उसने रांझी थाने में पदस्थ होने की जानकारी दी थी। यहां तक की वह वर्दी पहन कर ही गांव भी जाता था। वहां भी उसने वर्दी के प्रभाव में कई काम कराए हैं। होटल और भोजनालय में वह खाने का पैसा तक नहीं देता था। यही कारण है कि वह चोरी की वारदात में किसी को शामिल नहीं करता था। दिन में बाइक से घूम कर सुने मकानों की रैकी करता था और फिर रात के अंधेरे में चोरी करता था।

आरोपी ने बाइक के आगे-पीछे लिखवाया था 'पुलिस'

आरोपी ने बाइक के आगे-पीछे लिखवाया था ‘पुलिस’

चोरी के साथ धोखाधड़ी का भी प्रकरण दर्ज
ट्रेनी आईपीएस काशवानी के मुताबिक फर्जी पुलिसकर्मी बनकर घूमने और परिचय पत्र के आधार पर आरोपी के खिलाफ गढ़ा थाने में चोरी के साथ धोखाधड़ी का भी मामला दर्ज किया गया है। उसके कारनामों की जांच की जा रही है। वह एलईडी बेचने की फिराक में था। खुलासा करने में टीआई के अलावा एसआई विनय बुंदेला, नीलेश पोर्ते, अंकित, प्रधान आरक्षक जगदीश, अश्विनी द्विवेदी, साइबर सेल के आरक्षक अमित पटेल की भूमिका रही। एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।



Source link