जीपीएस से होगी मीटर रीडर्स की निगरानी: सही रीडिंग के बिल मिलेंगे, मीटर रीडरों पर रहेगी नजर

जीपीएस से होगी मीटर रीडर्स की निगरानी: सही रीडिंग के बिल मिलेंगे, मीटर रीडरों पर रहेगी नजर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बिजली कंपनी के मीटर रीडर अब डाेर-टू-डाेर रीडिंग लेते समय अगर किसी घर नहीं पहुंचे ताे इसकी जानकारी सीधे कंपनी तक पहुंच जाएगी।

बिजली कंपनी वास्तविक मीटर रीडिंग करने के लिए सर्कल के 250 और शहर के 12 मीटर रीडराें पर नजर रखने के लिए जीपीएस सिस्टम से निगरानी कर रही है। ताकि बिजली मीटर की वास्तविक रीडिंग हाेे और बिजली बिल सही आ सके। रियल टाइम रिकॉर्ड रहेगा

बिजली कंपनी के आईटी प्रबंधक निपुण सिंघल ने बताया कंपनी ने मीटर रीडरों पर निगरानी करने के लिए निष्ठा एप काे जीपीएस से जाेड़ा है। जिससे रियल टाइममीटर रीडर कहां से रीडिंग कर रहा है। इसका पता चल सकेगा। इससे उपभाेक्ताओं काे मीटर रीडिंग संबंधित शिकायत कम हाेंगी। रीडर गलत रीडिंग और एक जगह बैठकर रीडिंग नहीं कर सकेंगे। उनके काम करते समय मैप बनेगा और रियल टाइम रिकाॅर्ड हाेगा।



Source link