Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीएमसी परिसर में डॉ. शुभम को श्रद्धांजलि दी गई।
कोरोना वॉरियर डॉ. शुभम उपाध्याय का पार्थिव शरीर गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। शुभम का अंतिम संस्कार भोपाल स्थित भदभदा शमशान घाट में कोविड गाइडलाइन के अनुसार किया गया।
बेटे को चिता पर देख माता-पिता बेहोश हो गए। वहीं छोटे भाई सत्यम उपाध्याय का भी बुरा हाल था। अंतिम संस्कार में केवल पांच लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई थी। इसलिए शुभम के दोस्त और बीएमसी परिवार के अन्य डॉक्टर वहां नहीं पहुंच सके।
बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद पूरा परिवार सागर के केसली स्थित अपने घर पहुंच चुका है। बेटे को खोने का दर्द इतना है कि उन्होंने फिलहाल किसी भी व्यक्ति को घर आने से मना कर दिया। डॉ. शुभम उपाध्याय की मौत के बाद से ही बीएमसी परिसर में दुख का माहौल है।
गुरुवार को शुभम के अंतिम संस्कार के बाद देर शाम बीएमसी के डीन, अधीक्षक समेत सभी सीनियर, जूनियर डॉक्टरों और विद्यार्थियों ने मिलकर नम आंखों से शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित की।