Honda City eHEV Sport Hybrid लॉन्च, भारत में जल्द देगी दस्तक, चेक करें प्राइस और फीचर्स

Honda City eHEV Sport Hybrid लॉन्च, भारत में जल्द देगी दस्तक, चेक करें प्राइस और फीचर्स


नई दिल्ली: होंडा सिटी की eHEV Sport (Honda City eHEV Sport) हाइब्रिड वेरिएंट ने इंटरनेशनल मार्केट में दस्तक दे दी है. बता दें इसकी लॉन्चिग थाइलैंड में हुआ है. वहां इसकी कीमत 839,000 Bhat में हुई है. इंडियन करेंसी में इसकी कीमत लगभह 20.5 लाख रुपए के करीब होगी. होंडा ने इस कार को सबसे पहले मलेशिया में अनवील किया गया था, लेकिन इसकी लॉन्चिंग पहले थाइलैंड में की गई है. बता दें कंपनी ने इसको केवल एक वेरिएंट RS में उतारा है.

2021 में लॉन्च हो सकती है भारत में
आपको बता दें इसको नए ब्लू शेड में उतारा गया है और जल्द ही इसको दूसरे देशों में लॉन्च करने की प्लानिंग हो रही है. होंडा ने पुष्टि की है कि भारत में सिटी का हाइब्रिड वेरिएंट लाने की उसकी योजना है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसको भारत में 2021 में लॉन्च कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Amul ने 75 साल पहले इस तरह शुरू किया था कारोबार, आज हर दिन कर रही करीब 90 करोड़ की कमाई!इतनी हो सकती है भारत में कीमत

आपको बता दें भारत में इसकी कीमत 18-20 लाख रुपये रह सकती है, जो कि स्टैंडर्ड होंडा सिटी सेडान की कीमत से काफी ज्यादा होगी.

कितना जेनरेट कर सकता है टॉर्क
City eHEV Sport Hybrid में i-MMD (इंटेलीजेंट मल्टी मोड ड्राइव) हाइब्रिड सिस्टम का सबसे छोटा वर्जन इस्तेमाल हुआ है. यह सिस्टम एक इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन से पावर ले सकता है. इसके अलावा इस गाड़ी का मोटर 108 PS पावर और 253 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है, वहीं 1.5L Atkinson-cycle DOHC i-VTEC इंजन 98 PS पावर और 127 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.

इतना हो सकता है माइलेज

बता दें कंपनी ने दावा किया है कि इस नए वेरिएंट का माइलेज नए यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल के मुताबिक, 27.8 kmpl है.

यह भी पढ़ें: क्या वाकई में मुफ्त अनाज वितरण योजना 30 नवंबर को हो जाएगी समाप्त? जानें सबकुछ

गाड़ी के फीचर्स
>> HEV Sport Hybrid में स्टीयरिंग व्हील पैडल्स हैं.
>> इसमें 7 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, 7 इंच एडवांस्ड टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स हैं.
>> एक्सटीरियर फीचर्स में फ्रंट में हनीकॉम्ब ग्रिल, LED हैडलाइट्स, LED DRLs, 16 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स, अपडेटेड फ्रंट बंपर, रियर डिफ्यूजर आदि हैं.
>> इसके अलावा ऑटोमेटिक हाई बीम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनोमस इमर्जेन्सी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन सेंटरिंग असिस्ट और होंडा का लेनवॉच ब्लाइंड स्पॉट कैमरा, CMBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कॉलिजन वॉर्निंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, एबीएस/ईबीडी ब्रेकिंग सिस्टम, रोड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमर्जेन्सी स्टॉप सिग्नल, ISOFIX व चाइल्ड एंकर आदि सेफ्टी फीचर्स हैं.





Source link