इंदौर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 40522 हो गई है.
मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि लगातार छठे दिन 500 से अधिक मामले आने से हड़कंप मच गया है. वहीं भाजपा नेता और पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा (Gopikrishna Nema)की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है.
स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कुल 4615 सेंपल की जांच की गई इनमें 4023 निगेटिव पाए गए हैं. जबकि 556 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं 3 नए मरीजों की मौत की पुष्टि के बाद अब तक कोरोना से 749 लोगों की जान जा चुकी है. इंदौर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 40522 हो गई है और अभी 4268 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 35505 है.
भाजपा नेता गोपीकृष्ण नेमा पॉजिटिव
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई. उन्होंने खुद फेसबुक पर ये जानकारी देते हुए अपील की है कि उनके संपर्क में आने वाले लोग भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें. वहीं, गोपीकृष्ण नेमा के अभिन्न साथी बालकृष्ण अरोरा भी 8 दिनों से कोरोना संक्रमित हैं.नगर निगम ने किया 1187 पर स्पॉट फाइन
नगर निगम भी शहर में रोको-टोको अभियान चला रहा है. इस दौरान मॉस्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को एक ही दिन मे 1187 लोगों के खिलाउफ स्पॉट फाइन करके 1 लाख 37 हजार 150 की राशि वसूली गई है.