लुटेरों का दुस्साहस: पिस्टल अड़ाकर बदमाशों ने बोला, जान प्यारी है या पैसे, जबलपुर में फैक्ट्री कर्मी से लूट ले गए 50 हजार रुपए

लुटेरों का दुस्साहस: पिस्टल अड़ाकर बदमाशों ने बोला, जान प्यारी है या पैसे, जबलपुर में फैक्ट्री कर्मी से लूट ले गए 50 हजार रुपए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • The Miscreants Spoke Pistol By Snatching Pistol, Life Is Sweet Or Money, Robbed Of 50 Thousand Rupees From Factory Worker In Jabalpur

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटनास्थल पर पहुंची भेड़ाघाट पुलिस सफेद जैकेट में मौजूद पीड़ित से पूछताछ करते हुए

  • भेड़ाघाट क्षेत्र के त्रिपुर सुंदरी मंदिर मोड़ की घटना, स्कूटी की चाबी भी निकाल ले गए बदमाश

जबलपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक से पैसे लेकर घर लौट रहे फैक्ट्री कर्मी को पिस्टल अड़ा कर 50 हजार रुपए लूट लिए। घटना शुक्रवार सुबह 11.30 बजे की है। फैक्ट्री कर्मी ने भेड़ाघाट चौराहा स्थित यूनियन बैंक से पैसे निकाले थे और स्कूटी से घर लौट रहा था। त्रिपुर सुंदरी मंदिर मोड़ से पहले बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका और वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पिस्टल अड़ा कर धमकाया कि जान प्यारी है या पैसे। जल्दी दो, नहीं तो गोली मार देंगे। फिर पैसे छीन कर जबलपुर की और फरार हो गए। भेड़ाघाट पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

पीड़ित उत्तम चंद तिवारी के साथ हुई लूट

पीड़ित उत्तम चंद तिवारी के साथ हुई लूट

पुलिस के अनुसार गंगानगर गढ़ा निवासी उत्तमचंद तिवारी भेड़ाघाट स्थित जिलेटिन फैक्ट्री में काम करते हैं। शुक्रवार सुबह वह घर से स्कूटी लेकर भेड़ाघाट चौराहा स्थित यूनियन बैंक में पैसे निकालने गए थे। चेक से 50 हजार रुपए निकाला। सुबह 11.30 बजे के लगभग पैसे लेकर वह घर को निकले थे। भोपाल रोड पर त्रिपुर सुंदरी मंदिर गेट से कुछ पहले पहुंचे थे कि तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका।

त्रिपुर सुंदरी गेट के पहले हुई लूट

त्रिपुर सुंदरी गेट के पहले हुई लूट

पिस्टल सटा कर छीन लिया पैसा
उत्तमचंद तिवारी के मुताबिक स्कूटी रोकते ही बदमाशों में एक ने उसकी पीठ पर पिस्टल अड़ा दिया। धमकी दी कि जान प्यारी है या पैसे। जल्दी पैसे निकालो नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद दोनों 50 हजार रुपए छीन लिए। भागते समय स्कूटी की चाबी भी ले गए। उनके जाने के बाद घबराए उत्तम ने बेटे और डायल-100 पर वारदात की सूचना दी। पुलिस को उत्तमचंद ने बताया कि दोनों बदमाश अंधमूक बायपास की ओर भागे हैं।

बैंक में सीसीटीवी खंगालने पहुंची पुलिस

बैंक में सीसीटीवी खंगालने पहुंची पुलिस

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
लूट की खबर मिलते ही मौके पर सीएसपी बरगी रवि सिंह चौहान, टीआई भेड़ाघाट शफीक खान और थाने का बल पहुंचा। टीआई पीड़ित उत्तमचंद को लेकर बैंक गए। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कैमरे में कैद एक संदेही को उत्तमचंद ने पहचानने का दावा किया है। पुलिस अंधमूक बायपास सहित अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। सीएसपी चौहान ने बताया कि कुछ क्लू मिले हैं। जल्द ही प्रकरण का खुलासा कर लेंगे।



Source link