- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Panchayat Secretary’s House Raided By Lokayukta, Three storey House, 1.5 Lakh Cash, 6 Lakh Gold Found
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंचायत सचिव के घर पर दस्तावेज की जांच करते अधिकारी
ग्वालियर। भितरवार के किठौता गांव में पंचायत सचिव के घर लोकायुक्त ने छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति मामले में मारे गए छापे में 11 बजे तक एक 3 मंजिला मकान, 1.5 लाख रुपए और 6 लाख के जेवर मिले हैं। जमीन के दस्तावेज भी काफी मात्रा में मिले हैं। दस्तावेजों की जांच की जा रही हैं।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर से 50 किमी दूर भितरवार स्थित किठौदा गांव में पंचायत सचिव शैलू जाट उर्फ शैलेन्द्र जाट के खिलाफ पिछले कई दिनों से काफी शिकायत मिल रही थीं। सभी शिकायतों में आय से अधिक संपत्ति का जिक्र किया गया था। इस संदर्भ में लोकायुक्त की टीम टीआई कविन्द्रसिंह चौहान, राघवेन्द्रसिंह तोमर, रानीलता नामदेव, रिसश्वेर, और आराधना डेविस, एसआई सुरेश कुशवाह आरक्षक विनोद शाक्य, जसवंत शर्मा, संजय, सुरेन्द्र सैमेल, देवेन्द्र पवैया और गिर्राज आदि ने शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंच कर कार्यवाही को अंजाम दिया है। अभी तक कार्यवाही में लोकायुक्त टीम को शिकायत के अनुरूप आय नहीं मिली है। फिलहाल कार्यवाही जारी है। लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्यवाही की जा रही है।