Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शाजापुर/उज्जैन4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ट्रांसफार्मर से तार काटने से आक्रोशित ग्रामीणों को देख वापस लौट रहे कर्मचारियों को ऐसे लट्ठ से पीटा।
- कांग्रेस नेता की ऐसी ही दादागिरी के बाद आगर विधायक ने टीआई को धमकाया था, पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया था, ऐसी हरकतों से ही बिजली चोरों/बकायादारों को मिलती है शह
चार दिन पहले बड़ौद में बिजली चोरी का मामला सुर्खियों में आने के बाद गुरुवार को शाजापुर में नया मामला सामने आ गया। वसूली के लिए ग्राम पचावता पहुंची बिजली कंपनी की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
करीब 10 मिनट तक लट्ठ चलाते हुए लात-घूसों से मारपीट की। इससे कंपनी के टेक्निकल असिस्टेंट सुनील यादव का सिर फूट गया, जबकि जेई इमरान हुसैन के हाथ में चोट आई। टीम के कर्मचारियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक घटनाक्रम गुरुवार दोपहर 3 बजे का है। पनवाड़ी विद्युत वितरण केंद्र के जेई इमरान हुसैन, टीए सुनील यादव, लाइनमैन राजू जाटव और आउटसोर्स के अन्य कर्मचारियों की टीम वसूली के लिए पचावता पहुंची।
यहां सिंचाई के लिए लगाए गए एक ट्रांसफार्मर पर कंपनी का 10 लाख रुपए बकाया है। ट्रांसफार्मर के पास पहुंचकर टीम ने देखा तो बकायादार किसान बिजली चोरी करते मिले। सिंचाई वाली लाइन के बजाए उन्होंने गांव में 24 घंटे सप्लाई की जाने वाली लाइन से तार जोड़ रखे थे।
इन तारों को टीम के कर्मचारियों ने काट दिया। यह देख वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गाली-गलौज करते ग्रामीणों को देख टीम के कर्मचारी वापस लौटने लगे। इसी बीच मौजूद ग्रामीणों ने टीम के कर्मचारियों पर लट्ठ से हमला बोल दिया। करीब 10-15 मिनट तक ग्रामीणों ने कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर लट्ठ व लात-घूसे से मारपीट की।
मो. बड़ोदिया थाने में केस दर्ज
विवाद के दौरान जान बचाकर भागे कंपनी कर्मचारी मोहन बड़ोदिया थाने पहुंचे। कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ईश्वरसिंह पिता शंकरलाल पाल और बलराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। दोनों ग्रामीणों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित सरकारी कर्मचारी से मारपीट और बिजली चोरी की धाराओं में केस दर्ज किया है।
बड़ौद क्षेत्र में भी हो चुकी है ऐसी घटना
पिछले दिनों आगर-मालवा जिले के बड़ौद क्षेत्र में बिजली बिल बकाया वसूली को लेकर कुछ कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया था। चोरी की बिजली से चल रही मोटरें जब्त करने पर जयसिंहपुरा ग्रिड का घेराव कर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कंपनी कर्मचारियों को धमकी दी।
कंपनी कर्मचारियों की शिकायत पर बड़ौद पुलिस ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसिंह तंवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। इसके विरोध में आगर विधायक विपिन वानखेड़ेे ने सोमवार को थाने पहुंचकर जमकर धौंस जमाई। टीआई जे.एस. मंडलोई को धमकी तक दे दी।
इस मामले में टीआई की शिकायत पर विधायक वानखेड़े के खिलाफ भी थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया। मामले को लेकर कांग्रेस के नेता अब पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रकरण वापस लेने की मांग करने लगे हैं।
बकायादारों से वसूली तो हर हाल में होगी
ऐसे छोटे-मोटे विवाद पैदा कर बकायादार अपनी बकाया राशि देने से बच नहीं सकता। संबंधितों को हर हाल में बकाया राशि चुकाना होगी। कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ भी सख्ती कानूनी कार्रवाई कराएंगे। आने वाले दिनों में वसूली के पहले संबंधित थाना पुलिस को भी सूचित करेंगे।
– सोमनाथ मरकाम, डीई बिजली कंपनी शाजापुर