सुसाइड: विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में युवक ने फांसी लगाई, पांच दिन पहले ही बैंक में लगी थी नौकरी

सुसाइड: विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में युवक ने फांसी लगाई, पांच दिन पहले ही बैंक में लगी थी नौकरी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक राजवीर (फाइल फोटो)

  • प्रथम दृष्टया प्रेमप्रसंग में की आत्महत्या

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाले राजवीर ने गुरुवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब पिता कमरे में चाय लेकर पहुंचे तो बेटे को फंदे पर लटके देखा। पांच दिन पहले ही मृतक की बैंक में भृत्य के पद पर नौकरी लगी थी। राजवीर के जानने वालों का मानना है कि प्रेमप्रसंग में उसने इतना बड़ा कदम उठाया है।

माधव नगर थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने बताया कि राजवीर के पिता विक्रम विश्वविद्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं। परिसर में ही वह परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा राजवीर चौहान 22 की लाश शुक्रवार सुबह कमरे में फंदे पर लटकती मिली। शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि राजवीर का सेठी नगर में रहने वाली एक युवती से एक साल से प्रेमसंबंध है। कुछ दिनों से संबंधों में कड़वाहट आ गई थी। गुरुवार रात को वह अपने दोस्त आशुतोष राणावत से मिलने गया था। उसके बाद घर आ गया। राणावत के मुताबिक रात करीब पौने एक बजे राजवीर का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था।



Source link