IND vs AUS: अगले मैच में बॉलिंग कर सकते हैं विराट कोहली, बताया पसंदीदा बल्लेबाज

IND vs AUS: अगले मैच में बॉलिंग कर सकते हैं विराट कोहली, बताया पसंदीदा बल्लेबाज


मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को बधाई देते विराट कोहली (बाएं).

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहला वनडे मैच सिडनी में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 374 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम (Team India) 8 विकेट पर 308 रन ही बना सकी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 27, 2020, 6:29 PM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम (Team India) की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. उसे वनडे सीरीज के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने शुक्रवार को खेले गए वनडे मैच में भारत को 66 रन से हराया. भारत को मैच में सबसे अधिक कमी छठे गेंदबाज की खली. शायद यही कारण था कि एक सवाल के जवाब में विराट कोहली यह कह गए कि वे अगले मैच में गेंदबाजी करने की सोच सकते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहला वनडे मैच सिडनी में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 374 रन बनाए. उसकी ओर से कप्तान एरॉन फिंच ने 114, स्टीव स्मिथ ने 105, डेविड वॉर्नर ने 69 और ग्लेन मैक्सवेल ने 45 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 308 रन ही बना सकी. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या (90) और शिखर धवन (74) के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका.

भारत की हार की सबसे बड़ी वजह यह रही कि उसके गेंदबाज विकेट समय पर नहीं ले सके. टीम को छठे गेंदबाज की कमी भी खली. पोस्ट मैच सेरेमनी में विराट कोहली (Virat Kohli) से यह सवाल पूछ लिया गया कि भारतीय टीम में पार्ट टाइम गेंदबाज की कमी है तो क्या वे खुद बॉलिंग करना पसंद करेंगे. विराट ने इस सवाल के जवाब में मुस्कुराते हुए कहा कि हां, वे अगले मैच में एरॉन फिंच (Aaron Finch) को कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं.

विराट कोहली ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि 27-28 ओवर तक खेल भारत के नियंत्रण में था. इसके बाद स्टीव स्मिथ और एरॉन फिंच ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर की ओर बढ़ा दिया. भारतीय टीम समय पर विकेट नहीं ले सकी और यही कमी उस पर भारी पड़ गई.





Source link