प्रदर्शनकारी ने हाथ में प्लेकार्ड ले रखा था जिसमें आस्ट्रेलिया में भारत के अडानी समूह की कोयला परियोजना की निंदा की गई थी. (फोटो- AP)
India vs Australia: प्रदर्शकारी उस वक्त मैदान पर घुसे जब नवदीप सैनी छठा ओवर डालने की तैयारी में थे. दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाल दिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 27, 2020, 12:50 PM IST
क्या हुआ मैदान पर?
प्रदर्शकारी उस वक्त मैदान पर घुसे जब नवदीप सैनी छठा ओवर डालने की तैयारी में थे. दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाल दिया. कोरोना वायरस महामारी के बीच इस सीरीज़ के जरिये पहली बार क्रिकेट मैदान पर दर्शकों की वापसी हुई है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने स्टेडियमों में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है.
WATCH: Video of two #StopAdani supporters taking the grounds to protest @TheOfficialSBI‘s plans to give @AdaniOnline a $1bn (5000 crore) Indian taxpayer loan for Adani’s Carmichael coal project #AUSvIND pic.twitter.com/NhY3vPN0HM
— Stop Adani (@stopadani) November 27, 2020
ये भी पढ़ें:- कॉमेंटेटर्स ने कर दी गलती, सिराज के बदले नवदीप के पिता को दे दी श्रद्धांजलि
क्यों हो रहा है अडानी ग्रुप का विरोध?
ऑस्ट्रेलिया में अडानी ग्रुप का ये झगड़ा नॉर्थ गैलिली बेसिन की कारमाइकल खदान को लेकर है. ये खदान ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड राज्य में ब्रिसबेन से उत्तर-पश्चिम में क़रीब 1200 किलोमीटर पर स्थित है. कंपनी कोयले को भारत भेजना चाहती है लेकिन इसे लेकर यहां कई सालों से विरोध चल रहा है. अडानी ग्रुप का कहना है उसने ऑस्ट्रेलिया में 1500 स्थानीय लोगों को नौकरियां भी दी हैं. लेकिन लोग इसे पर्यावरण के खिलाफ मैन रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)