स्टीव स्मिथ ने 66 गेंद में 105 रन की पारी खेली.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australai) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शानदार शतक जड़ा. स्मिथ का यह 10वां वनडे शतक है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 27, 2020, 2:58 PM IST
आकाश चोपड़ा ने स्टीव स्मिथ की पारी देखने के बाद अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से एक ट्वीट किया. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- जबकि स्टीव स्मिथ को भारत से कुछ ज्यादा ही प्यार है. हम उन्हें यहां की नागरिकता भी ऑफर कर सकते हैं. इनका आधार कार्ड बनवाइए प्लीज… पूरे दौरे के लिए अशुभ संकेत…. #AUSvIND
Since Smith loves India so much, might as well offer him the citizenship. Inka Aadhaar Card banvaiye please Ominous signs for the entire tour…. #AUSvIND
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 27, 2020
कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ पहले वनडे क्रिकेट मैच में सपाट पिच पर छह विकेट पर 374 रन बनाए. सपाट पिच पर गेंदबाजों को कभी कभार ही उछाल मिल रही थी. ऐसे में फिंच ने आईपीएल के अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए 17वां शतक जमाया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने उसे सही साबित कर दिखाया.Ind Vs Aus: स्टीव स्मिथ ने महज 62 गेंदों पर ठोका शतक, सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गयास्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों धज्जियां उड़ाते हुए वनडे क्रिकेट में 10वां शतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह तीसरा सबसे तेज वनडे शतक था, जो मात्र 62 गेंदों में बना. वहीं, फिंच ने 124 गेंद में 114 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं स्मिथ ने 66 गेंद में 105 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और चार छक्के जड़े.
It’s the third-fastest ton by an Aussie too! #AUSvIND pic.twitter.com/6yntvllbiF
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 27, 2020
Australia finish with a MAMMOTH 6-374!SCORECARD: https://t.co/eSydQMj2PL#AUSvIND pic.twitter.com/lieIqgwkgz
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 27, 2020
डेविड वॉर्नर ने 69 और ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंद में 45 रन का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिली और फील्डिंग भी बेहद खराब की. भारतीयों ने तीन कैच छोड़े और काफी रन एक्सट्रा दिए.