विधायक संजय शाह ग्रामीणों को डंडा लेकर धमकाते हुए.
हरदा (Harda) जिले के टिमरनी से विधायक संजय शाह (MLA Sanjay Shah) का जनता को धमकाने का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो में विधायक (MLA) ग्रामीणों से कह रहे हैं कि उन्होंने भलाई की राजनीति (Politics) बहुत कर ली. नेता क्या होता है अब बताऊंगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 27, 2020, 10:38 AM IST
हरदा से बीजेपी विधायक और वनमंत्री विजय शाह के छोटे भाई संजय शाह का वायरल वीडियो में जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल वीडियों माननीय विधायक अपनी मर्यादा भूलकर ग्रामीणों को गालियां देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से विधायक संजय शाह की किरकिरी हो रही है.
वायरल वीडियो में विधायक ने ग्रामीणों को खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं. टिमरनी विधानसभा के ग्राम सोनपुरा का बताये जा रहे इस वीडियो में विधायक संजय शाह कह रहे हैं कि मैने भलमनसाहट की राजनीति बहुत कर ली. अब बताउगा नेता क्या होता है. बताया जा रहा है कि विधायक निधि से बने यात्री प्रतीक्षालय पर लगे विधायक के पोस्टर को किसी व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर फाड़ दिया था इस बात को लेकर विधायक नाराज है.
मेहगांव सीट हारने के बाद भिंड कांग्रेस में मचा है घमासान, अशोक भदौरिया ने इस्तीफा दियाइसी बात की सूचना पर बीजेपी विधायक संजय शाह ग्राम सोनपुरा पहुंचे थे. वीडियो को लेकर विधायक संजय शाह ने कहा की फ़िलहाल वो विधानसभा के ग्रामीण इलाके में हैं. मेरा पोस्टर जिन्होंने क्षतिग्रस्त किया वो कांग्रेसी थे मुझे इस बात का पता लगा तो वे वहां गए थे.