टाटा इन कारों का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द करेगी लॉन्च, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत

टाटा इन कारों का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द करेगी लॉन्च, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत


टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वेरिएंट में कई कार लॉन्च करने वाली है.

टाटा मोटर्स (Tata motors) आने वाले कुछ सालों में नई कार लॉन्च करने की योजना बना रही है. इन कारों में टाटा कुछ EV कार भी लॉन्च कर सकती है. जिनमें टाटा Tiago EV, Altroz EV और टिगोर जैसी कारों का इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Electric variants) लॉन्च किया जा सकता है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 28, 2020, 8:29 AM IST

नई दिल्ली. टाटा ने पिछले कुछ सालों में nexon, Tiago, Altroz और Harrier कारों के जरिए भारतीय कार बाजार में मजबूत पकड़ बनाई है. कंपनी आगे भी बाजार में अपना दबदबा कायम रखना चाहती है. इसके लिए टाटा मोटर्स आने वाले कुछ सालों में नई कार लॉन्च करने की योजना बना रही है. इन कारों में टाटा कुछ EV कार भी लॉन्च कर सकती है. जिनमें टाटा Tiago EV, Altroz EV और टिगोर जैसी कारों का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते है टाटा इन कारों को कब तक लॉन्च करने की योजना बना रहा है और इनकी संभावित कीमत क्या हो सकती है…

टाटा Altroz का इलेक्ट्रिक वर्जन- टाटा मोटर्स आने वाले कुछ दिनों में Altroz कार का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली है. इस कार ने ग्लोबल NCAP कार क्रैश रेटिंग में 5 स्टार हासिल करके देश की सबसे सेफ कार का खिताब हासिल किया है. जिसके बाद से इस कार की लोकप्रियता में काफी बढ़ोतरी हुई है. टाटा मोटर्स के अनुसार Altroz EV को एक बार चार्ज करने पर 350 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: यहां है देश का सबसे बड़ा सेकंड हैंड कार का बाजार, आपको इधर मिलेंगी बेहद सस्ती कार

टाटा टिगोर का इलेक्ट्रिक वर्जन- टाटा मोटर्स ने nexon EV की सफलता के बाद तेजी से इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बनाई है. इसी क्रम में टाटा टिगोर का भी इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में लॉन्च करने वाली है. आपको बता दें यह कार एक बार चार्जिंग के बाद 213 किलोमीटर तक चल सकती है. टाटा टियागो का इलेक्ट्रिक वर्जन- टाटा अपनी सबसे लोकप्रिय कार टियागो का भी इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली है. यह कार एक बार चार्जिंग में 213 किलोमीटर तक चल सकती है. इसके अलावा टाटा मोटर्स जल्द ही अन्य कारों को भी लॉन्च करने वाली है. जो इस प्रकार हैं.

यह भी पढ़ें: वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर! RC में दर्ज कराना पड़ सकता है नॉमिनी का नाम, इससे होगा ये फायदा

टाटा Altroz का Turbo वेरिएंट होगा लॉन्च- टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज का टर्बो वेरिएंट लॉन्च करने का निर्णय किया है. टाटा अगले साल के शुरुआत में अल्ट्रोज टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है. जानकारों के अनुसार इस कार की शुरुआती कीमत 7 लाख 99 हजार रुपये हो सकती है.

Tata Gravitas SUV जल्द होगी लॉन्च- टाटा Harrier SUV की सफलता के बाद कंपनी Gravitas SUV लॉन्च करने वाली है. टाटा मोटर्स के अनुसार Gravitas SUV की लॉन्चिंग मार्च के आखिरी सप्ताह में की जा सकती है. आपको बता दें Gravitas SUV टाटा Harrier SUV का अपडेट वर्जन है. जिसमें 7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं.





Source link