हद न लांघें: क्योंकि रेड सिग्नल पर स्टॉप लाइन क्रॉस करने सहित दूसरे नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई शुरू

हद न लांघें: क्योंकि रेड सिग्नल पर स्टॉप लाइन क्रॉस करने सहित दूसरे नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई शुरू


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Because Action Started On Other Rule Breakers Including Crossing The Stop Line At The Red Signal

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिग्नल पर रेड लाइट होने के बावजूद बाइक निकाली, कट गया चालान

  • शांतिनगर के विकास ने बाइक से स्टॉप लाइन पार की और न्यू इंदिरा नगर के रईस ने बाइक रेड लाइट में निकाली, दोनों के घर पहुंचे चालान

शांति नगर के विकास ने 19 नवंबर को चामुंडा चौराहे पर दोपहर 12.56 बजे बाइक स्टॉप लाइन क्राॅस की थी। न्यू इंदिरा नगर के रईस खान ने 6 नवंबर को पाइप फैक्टरी चौराहे पर रेड लाइट में अपनी बाइक निकाली थी। दोनों के घर ट्रैफिक पुलिस के चालान पहुंच गए। दोनों को शुक्रवार को 500-500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा।

उन वाहन चालकों के लिए अब संभल जाने का वक्त आ गया है जो सोचते हैं कि वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करके भी कार्रवाई से बच जाएंगे। ऐसे लोगों को ट्रैफिक पुलिस न तो रोकेगी और न ही चालान बनाएगी। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए शहर में लागू किए अत्याधुनिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कैमरे ही काफी हैं।

यह कैमरे शहर के 16 चौराहों पर हर वाहन की निगरानी कर रहे हैं। जैसे ही कोई वाहन चालक नियम का उल्लंघन करता है, उनका फोट खींच कर वे स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को भेज देते हैं। वहां बैठे ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और जवान तुरंत चालान बनाकर घर के पते पर भेज देते हैं।

तीन दिन में 2120 लोगों के घर चालान, 59 लोगों ने भरा जुर्माना

स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ने तीन दिन में 2120 ऐसे वाहन चालकों के घर चालान भेजे हैं जिन्होंने रेड लाइट, तीन सवारी, बिना हेलमेट के नियम का उल्लंघन किया है। चालान घर पहुंचते ही 59 वाहन चालकों ने चालान की राशि जमा कराई।

जुर्माना भरने के लिए 15 दिन

घर पहुंचे चालान में दी जुर्माना राशि जमा करने के लिए वाहन मालिक को 15 दिन का समय दिया जा रहा है। इस अवधि में यदि जुर्माना जमा नहीं होता है तो ट्रैफिक पुलिस वाहन मालिक के खिलाफ कोर्ट में प्रकरण प्रस्तुत कर देगी।

इसके बाद कोर्ट से फैसला होगा। घर भेजे चालानों में से सबसे पहला जुर्माना तीन बत्ती पर रेड लाइट का उल्लंघन करने वाली याशिका ने शुक्रवार को 500 रुपए जमा कराया। उनके बाद शाम तक 59 वाहन मालिकों ने जुर्माना राशि जमा करा दी। स्मार्ट सिटी ने रेड लाइट के 2101, बिना हेलमेट के 2, तीन सवारी के 17 चालान भेजे हैं।

चालान पर कोड, जिससे भुगतान

नियम उल्लंघनकर्ताओं के घर भेजे जा रहे चालान पर ही यह भी बताया गया है कि किस तरह जुर्माना राशि का भुगतान किया जा सकता है। इसमें एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान के अलावा क्यूआर कोड अंकित किया है। क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करते ही स्मार्ट सिटी की वेबसाइट खुल जाएगी। जहां पर ऑनलाइन भुगतान के लिए प्रोसेस बताई गई है। जुर्माना जमा करने के लिए वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी भरना होती है। चालान के संबंध में जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 0734-2520700 पर संपर्क किया जा सकता है।

किस नियम के उल्लंघन पर कितना चालान

रेड लाइट उल्लंघन- 500

बिना हेलमेट- 250

बाइक तीन सवारी- 500

(राशि रुपए में)



Source link