Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खातेगांव9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शुक्रवार सुबह इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर राधास्वामी सत्संग आश्रम के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और 6 बच्चे घायल हो गए। जिनमें से एक को गंभीर हालत में हरदा रेफर किया है।
खातेगांव टीआई सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि सुबह 10 बजे के लगभग ट्रक क्रमांक एपी 39 टी 4266 जो कि हरदा में सामान खाली कर खातेगांव से कन्नौद की ओर जा रहा था, सामने से अचानक गाय आने के कारण ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक मारा।
अचानक ब्रेक लगने से ट्रक के पीछे मोटरसाइकिल पर चल रहे अशोक पिता हरिप्रसाद उम्र 25 साल निवासी खिरनीखेड़ा, उसकी बाइक बैठे तीन बच्चे तथा साथ में चल रही है एक अन्य बाइक पर बैठे तीन बच्चे ट्रक से टकरा गए। अशोक को सिर में गंभीर चोट आई और अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो गई।
सभी घायल 6 बच्चे 9 साल से कम उम्र के हैं। खातेगांव अस्पताल में इनमें से 5 का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई, जबकि एक को गम्भीर अवस्था में हरदा रेफर किया गया है। मुकाती ने बताया कि ट्रक को जब्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जो कि आंध्रप्रदेश का निवासी है।