India vs Australia: विराट कोहली पर भरोसा मत करना टीम इंडिया! (PHOTO-BCCI)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी लेकिन उनपर विश्वास करना टीम को भारी पड़ सकता है, जानिए क्या है मामला?
- News18Hindi
- Last Updated:
November 28, 2020, 7:37 PM IST
सिडनी में विराट कोहली के पैर कांपते हैं!
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दुनिया की हर पिच पर रन बनाए हैं. चाहे पिच तेज हो या धीमी. चाहे विकेट पर बाउंस हो या गेंद टर्न हो रही हो. विराट कोहली ने खुद को साबित किया है. लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऐसा बिलकुल नहीं है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच भले ही कितनी भी पाटा हो लेकिन विराट कोहली से यहां रन नहीं बनते.
विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में महज 11.40 की औसत से रन बनाए हैं. वो बल्लेबाज जिसका ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे में 50 से ज्यादा का औसत है वही विराट कोहली सिडनी में प्रति पारी 12 रन भी नहीं बना पाता. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस मैदान पर विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर महज 21 रन है, जो उन्होंने पहले वनडे मैच में ही बनाया था.पहले वनडे में फ्लॉप रहे विराट कोहली
मौजूदा सीरीज की बात करें तो विराट कोहली पहले वनडे मैच में फ्लॉप रहे. टीम इंडिया के कप्तान ने 21 गेंदों पर 21 रन बनाए. विराट कोहली बेहद जल्दबाजी में बल्लेबाजी करते दिखे. उनकी बल्लेबाजी में जो ठहराव देखा जाता है वो कहीं गायब था. ऐसा बल्लेबाज आमतौर पर तब करता है जब वो अंदर से शांतचित नहीं होता. विराट कोहली को दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर सिडनी की पिच पर उतरना है. विराट कोहली का इतिहास इस मैदान पर उनके हक में नहीं है, ऐसे में भारतीय टीम को उनसे हटकर जीत के बारे में सोचना होगा.