WBBL 2020: सिडनी थंडर ने जीती महिला बिग बैश लीग 2020, फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को दी करारी मात

WBBL 2020: सिडनी थंडर ने जीती महिला बिग बैश लीग 2020, फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को दी करारी मात


WBBL 2020 Final: सिडनी थंडर ने दूसरी बार जीता खिताब (फोटो-महिला बिग बैश लीग ट्विटर)

Women’s Big Bash League 2020- शबनिम इस्माइल (Shabnim Ismail) की दमदार गेंदबाजी के दम पर सिडनी थंडर टीम ने महिला बिग बैश लीग 2020 का खिताब अपने नाम किया.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 28, 2020, 4:53 PM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टी20 महिला लीग वीमेंस बिग बैश 2020 पर सिडनी थंडर ने कब्जा जमा लिया है. सिडनी में खेले गए फाइनल मैच में सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स को 7 विकेट से हरा दिया. मेलबर्न स्टार्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 86 रन ही बना पाई. जवाब में सिडनी थंडर ने लक्ष्य 13.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

फाइनल में सिडनी थंडर की जीत की नायिका रहीं शबनिम इस्माइल जिन्होंने 4 ओवर में महज 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए.  उनके अलावा सैमी जो-जॉनसन ने भी दो शिकार किये.

87 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की टीम को जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. रेचेल ट्रेनमैन ने 23, हीदर नाइट ने नाबाद 26 और कप्तान रेचेल हायंस ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली. इस तरह सिडनी थंडर ने दूसरी बाद महिला बिग बैश लीग का खिताब अपने नाम किया.

महिला बिग बैश लीग 2020 में सबसे ज्यादा रन पर्थ स्कॉर्चर्स की बेथ मूनी ने बनाए. इस बल्लेबाज ने 14 मुकाबलों में 55.10 की औसत से 551 रन ठोके और उनके बल्ले से कुल 4 अर्धशतक निकले. मेलबर्न स्टार्स की मेग लैनिंग ने भी 41 की औसत से 493 रन बनाए.गेंदबाजी की बात करें तो 22 विकेट लेकर सैमी जो-जॉनसन टॉप पर रहीं. सिडनी थंडर की एक और गेंदबाज हैना डार्लिंगटन दूसरे नंबर पर रहीं. इस गेंदबाज ने कुल 19 विकेट अपने नाम किये.





Source link