अव्यवस्था: स्वास्थ्य केंद्र में 6 माह से डाॅक्टर नहीं, बिना इलाज लौट रहे मरीज

अव्यवस्था: स्वास्थ्य केंद्र में 6 माह से डाॅक्टर नहीं, बिना इलाज लौट रहे मरीज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सुरपुरा22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • अस्पताल में डिलीवरी की व्यवस्था भी नहीं

अटेर क्षेत्र के ग्राम सुरपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले छह माह से डाक्टर पदस्थ न होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डाक्टर जितेंद्र त्रिपाठी छह माह पहले पीजी करने के लिए जबलपुर गए हैं। तब से सुरपुरा केंद्र पर कोई डाक्टर नहीं होने से मरीज वापस लौट रहे हैं। यहां आने वाले मरीजों का कहना है कि यहां डिलीवरी की व्यवस्था भी बंद है जिससे महिलाओं को दूसरे शहरों तक जाना पड़ रहा है।

इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के खून की जांच की व्यवस्था नहीं है क्योंकि लैब टेक्नीशियन का ट्रांसफर होने के बाद दूसरी नियुक्ति नहीं की गई है। यहां आने वाले मरीजों को कंपाउंडर एवं फार्मासिस्ट दवाइयां देकर लौटा देते हैं। ऐसे में मरीजों का कहना है कि उन्हें दूसरे अस्पतालों तक जाना पड़ रहा है।



Source link