कोरोना संक्रमण: जिले में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा, 28 संक्रमित, 20 ठीक हुए

कोरोना संक्रमण: जिले में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा, 28 संक्रमित, 20 ठीक हुए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सांकेतिक फोटो

  • 10 में से 8 दिन संक्रमितों की संख्या 20 से ऊपर रही

जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हो रहा। बीते 10 में से 8 दिन संक्रमितों की संख्या 20 से ऊपर रही है। शनिवार को भी 931 रिपोर्ट आई। इनमें 28 मरीज संक्रमित हैं। उज्जैन के 23 व नागदा के 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए। जिले में अब तक संक्रमितों की संख्या 4224 हो गई है।

20 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे। जबकि 283 का अब भी इलाज चल रहा है। बीते 10 दिन में सबसे ज्यादा 39 पॉजिटिव 22 नवंबर को मिले थे। जबकि 24, 26, 27, 28 नवंबर को हर दिन 28 मरीज संक्रमित पाए गए। 10 दिन में 280 मरीज संक्रमित हो चुके हैं।



Source link