प्रकाश पर्व: कल गुरुनानक जयंती पर भोपाल के नानकसर गुरुद्वारे में होगा मुख्य कार्यक्रम

प्रकाश पर्व: कल गुरुनानक जयंती पर भोपाल के नानकसर गुरुद्वारे में होगा मुख्य कार्यक्रम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Tomorrow, The Main Event Will Be Held At The Nanaksar Gurdwara In Bhopal On The Guru Nanak Jayanti

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्री गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व पर रोशनी से जगमगाता हमीदिया रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारा।

  • अखंड पाठ साहिब की होगी समाप्ति, अमृतसर से आए रागी जत्था का कीर्तन होगा
  • कीर्तन, अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर प्रसाद बंटेगा

सिख धर्म के संस्थापक प्रथम पातशाह साहिब श्री गुरुनानक देव जी का 551वां प्रकाश पर्व सोमवार को श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा इस मौके पर शहर के अलग-अलग गुरुद्वारों में कार्यक्रम होंगे। गुरुनानक जयंती का मुख्य कार्यक्रम हमीदिया रोड स्थित नानकसर में मनाया जाएगा।

गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष परमवीर सिंह ने बताया कि यहां शनिवार को अखंड पाठ साहिब की शुरुआत हुई है। जिसका समापन सोमवार को सुबह 7 बजे होगा। उसके बाद अमृतसर से आए रागी जत्था कीर्तन करेंगे। साथ ही भूतपूर्व सचिव शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख विद्वान डॉ. रूप सिंह भी कथा और कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। इसे बाद से गुरु का अटूट लंगर होगा। रविवार को भी गुरुद्वारे में दिन रात सेवा जारी रही।



Source link