- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Tikamgarh
- When Asked For The Information About The Construction Of The School Building, The DEO Said Work Stopped By The Antics Of Miscreants, District Panchayat President Said Make FIR
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टीकमगढ़5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में लंबित कार्योंं को पूर्ण कराने दिए निर्देश
जिला पंचायत के सभाकक्ष में शनिवार को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित निर्माण कार्योंं को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।
पिछली बैठक की कार्रवाई के अनुपालन के संबंध में चर्चा हुई। जो कार्य पूरे नहीं हो सके उन्हें तत्काल पूरा कराने के आदेश दिए गए। सामान्य बैठक के दौरान इकबालपुरा हाई स्कूल भवन के अधूरे निर्माण का मुद्दा छाया रहा। भवन निर्माण पूरा नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों ने इसकी जानकारी डीईओ जेएस बरकड़े से मांगी।
जिस पर डीईओ बरकड़े ने कहा कि वहां आसमाजिक तत्वों द्वारा कार्य में व्यवधान डाला जा रहा है। जिससे निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। यह बात सुनकर जिला पंचायत अध्यक्ष पर्वत लाल अहिरवार ने कहा कि तत्काल ही ऐसे लोगों पर एफआईआर कराएं और हाई स्कूल भवन का निर्माण पूरा कराएं।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में अधूरे पड़े कार्य और योजनाओं को ग्रामीणों क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों के बीच अपनी बात रखी। इसके साथ ही बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के स्कूलों में बांटने वाले मध्यान भोजन जो बच्चों को सूखा खाद्यान्न देना है, वह आवश्यक रूप से घर-घर तक वितरण कराने के निर्देश दिए। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कराने के आदेश दिए गए।
जिला सीईओ ने विभागों को राशि जारी करने दिए निर्देश
आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की समीक्षा के दौरान लंबित निर्माण कार्यों की जानकारी मांगी गई।
विभाग के अधिकारी ने बताया सर्व शिक्षा के तीन, आदिम जाति के चार, पशु चिकित्सा के पांच कार्यों की राशि न मिलने के कारण का निर्माण कार्य लंबित है। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित विभागों को राशि जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान गेहूं उपार्जन केंद्रों की समीक्षा की गई।
जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं का निराकरण करने पर की चर्चा
इस अवसर पर बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर, जिला पंचायत सदस्य छत्रपाल सिंह, श्रीमती नीलेश यादव, हरप्रसाद आदिवासी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जसवंत प्रताप सिंह बुंदेला ने भी बैठक के दौरान अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान डीपीसी एचपीएस चौहान, जिला कार्यक्रम एवं महिला बाल विकास अधिकारी बृजेश त्रिपाठी, पीएचई कार्यपालन यंत्री संजय शुक्ला, उप संचालक कृषि एसके श्रीवास्तव, उपसंचालक सामाजिक न्याय आरके पस्तोर, मुन्नालाल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।