- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivraj Singh Chouhan | Called Emergency Meeting Bhopal DIG, Collector And Municipal Corporation Commissioner
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना और अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर भोपाल में अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
- डीआईजी से लेकर नगर निगम कमिश्नर और कलेक्टर तक को बुलाया गया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक आपात बैठक बुलाई है। इसमें डीआईजी से लेकर नगर निगम कमिश्नर और कलेक्टर तक को तलब किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईरानी डेरे के बाहर हुई कार्रवाई के साथ ही कोरोना को लेकर अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। संभावना यह भी जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में अधिकारियों को अतिक्रमण और कोरोना से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दे सकते है। क्योंकि राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जबकि ईरानी डेरे के बाहर अतिक्रमण पर बनी दुकानों के साथ शहर के अन्य इलाकों पर जबरन कब्जा कर अतिक्रमण की काफी शिकायतें है। बताया जाता है कि यहीं से भोपाल में अपराध को संरक्षण मिल रहा है। बैठक के बाद शिवराज सिंह शाहगंज के लिए रवाना हो जाएंगे।