मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें फिर शुरू: ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को भोपाल आएंगे; मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 45 मिनट की मीटिंग होगी

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें फिर शुरू: ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को भोपाल आएंगे; मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 45 मिनट की मीटिंग होगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jyotiraditya Scindia Will Visit Bhopal On Monday; There Will Be A 45 minute Meeting With Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सोमवार को 45 मिनट की बातचीत होगी। इसे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर देखा जा रहा है।

  • मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मंडल में नियुक्तियों को लेकर चर्चा हो सकती है

ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 दिन बाद एक फिर सोमवार को दिल्ली से भोपाल आएंगे। यहां उनकी दोपहर डेढ़ बजे से लेकर दोपहर सवा दो बजे तक करीब 45 मिनट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मीटिंग रहेगी। ऐसे में अब दोबारा से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। सिंधिया खेमे के हारे 3 मंत्रियों को शिवराज कैबिनेट में अब तक जगह नहीं मिली है। हालांकि शिवराज सरकार में 5 लोगों की जगह खाली है। इससे पहले सिंधिया 19 नवंबर को भोपाल आए थे।

हारे हुए लोगों को पद दिलाने की चिंता

ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से सोमवार सुबह साढ़े 10.30 बजे फ्लाइट से भोपाल पहुंचेंगे। लोकल कार्यक्रम के बाद दोपहर डेढ़ बजे शिवराज से मुलाकात करेंगे। जानकारों की माने तो उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि उनके हारे लोगों को सरकार में पद मिल जाए। इमरती देवी, एंदल सिंह कंसाना और गिर्राज दंडोतिया शिवराज सरकार में मंत्री थे। तीनों की उपचुनाव में हार हुई है। सभी सिंधिया के कहने पर पद और विधायकी छोड़ कर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे। ऐसे में चर्चा है कि तीनों को किसी बोर्ड या निगम में जगह दी जा सकती है। सोमवार की बैठक को इसी को लेकर देखा जा रहा है।



Source link