ग्लेन मैक्सवेल ने स्टीव स्मिथ को कहा डरावना, जानिए वजह (फोटो-एपी)
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे में भी 62 गेंदों में शतक ठोका, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने उनकी जमकर तारीफ की
- News18Hindi
- Last Updated:
November 29, 2020, 8:36 PM IST
स्टीव स्मिथ हासिल कर चुके हैं लय-मैक्सवेल
मैक्सवेल ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘जैसा कि उसने (स्मिथ ने) कुछ दिन पहले कहा कि वह लय हासिल कर चुका है, वह इस समय विरोधी टीमों के लिए काफी डरावना लग रहा है’ वह दुनिया में किसी भी खिलाड़ी के जितने अच्छे शॉट खेल रहा है’ उन्होंने कहा, ‘वह सही जगहों पर शॉट खेल रहा है’ वह सीमित जोखिम उठा रहा है और इस समय उसके पास शॉट खेलने के लिए इतना अधिक समय है’ काफी समय है, वह जिस तरह पारी की शुरुआत कर रहा है आप उससे इसका अंदाजा लगा सकते हो और वह लगातार बल्ले के बीच से शॉट खेल रहा है’
वनडे सीरीज गंवाने के बाद बोले विराट कोहली- ऑस्ट्रेलिया ने हमें चित कर दियामैक्सवेल ने बताया आपनी वापसी का राज
मैक्सवेल ने भी नाबाद 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली’ उन्होंने कहा कि टी20 में जूझने के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में लय हासिल करना अच्छा है’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हालात और स्थिति पर निर्भर करता है’ अतीत में भी मैं सिडनी में सफल रहा हूं, बल्लेबाजी के लिए शानदार विकेट, मैंने छोटी बाउंड्री को निशाना बनाने का प्रयास किया’ मैक्सवेल ने कहा, ‘लेकिन हां, वनडे क्रिकेट में लय हासिल करना अच्छा है’ कभी कभी लगातार अच्छा खेलना आसान नहीं होता लेकिन जब शीर्ष क्रम अपना काम अच्छी तरह करता है जैसा अभी कर रहा है तो मेरा काम काफी आसान हो जाता है’ बता दें मैक्सवेल आईपीएल 2020 में बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. ये बल्लेबाज पूरे सीजन में एक भी छक्का नहीं लगा पाया था और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दो मैचों में मैक्सवेल 7 छक्के लगा चुके हैं.