अनचाहे गर्भ ने ले ली जान: तीन बच्चों के बाद गर्भ ठहरा तो महिला ने खाई गर्भपात की दवाई, तबीयत बिगड़ने से हुई मौत

अनचाहे गर्भ ने ले ली जान: तीन बच्चों के बाद गर्भ ठहरा तो महिला ने खाई गर्भपात की दवाई, तबीयत बिगड़ने से हुई मौत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तीन बच्चे होने के बाद भी पति ने ऑपरेशन नहीं करवाया। कुछ दिन पहले महिला को गर्भ ठहरा तो उसने पास के एक क्लिनिक से लेकर गर्भपात की गोलियां खा ली। फिर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। आखिर में उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाई औऱ महिला का पोस्टमॉर्टम करवाया है। पुलिस के अनुसार लापरवाही पाई जाने पर डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज होगा।

बाणगंगा पुलिस के अनुसार सुखलिया में रहने वाली 26 साल की महिला की रविवार रात को मौत हो गई। पति ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। कुछ दिन पहले पत्नी को गर्भ ठहरा। इस बार वह बच्चा नहीं चाहती थी। इसलिए गौरी नगर में रहने वाले डॉक्टर के पास हम गए और डॉक्टर को गर्भपात की जानकारी दी। डॉक्टर ने एक कागज में पांच गोलियां दी। अगले दिन उसने दवाई खाई। जब चार गोलियां खाई तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। फिर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को उसका पोस्टमॉर्टम करवाया है। अब पुलिस डॉक्टर के क्लिनिक पर जांच करेगी।



Source link