दंदरौआ धाम: कोरोना से मुक्ति के लिए दंदरौआ धाम में आज से 11 दिन तक होंगे धार्मिक आयोजन

दंदरौआ धाम: कोरोना से मुक्ति के लिए दंदरौआ धाम में आज से 11 दिन तक होंगे धार्मिक आयोजन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंडएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

दंदरौआधाम में कथा पंडाल हुआ तैयार।

  • श्रीराम कथा, हनुमान कथा, रामलीला और संत प्रवचनों का होगा आयोजन

कोरोना महामारी से दुनिया का मुक्ति दिलाने के लिए जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में 30 नंवबर से 11 दिन तक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान दंदरौआ धाम में श्रीराम कथा, हनुमान कथा, रामलीला महोत्सव और संत प्रवचन के साथ 6.51 पार्थिव शिवलिंग बनाए जाएंगे।

गौरतलब है दंदरौआ धाम में 30 नवंबर से 10दिसंबर तक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजित होंगे। मंदिर के मीडिया प्रभारी जलज त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि धार्मिक कार्यक्रम आयोजन के पहले दिन सोमवार को भूमि पूजन और कलश यात्रा का आयोजन होगा। कलश यात्रा में साधु-संतों के साथ सैकड़ों महिला श्रद्घालु सिर पर कलश लेकर चलेंगे। 1 दिसंबर से सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रामलीला का आयोजन होगा। वहीं दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीराम कथा और हनुमान कथा आयोजित होंगी।

दंदरौआधाम में आयोजित कार्यक्रम में रामजन्म भूमि न्यास अयोध्या धाम के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज, वृंदावन धाम महंत राधिकादास महाराज, आचार्य रामस्वरूप शास्त्री,पंडित गिरिजेश द्विवेदी शास्त्री सहित देश के जाने माने अन्य संत शामिल होंगे।

बनाए जाएंगे 6.51 लाख पार्थिव शिवलिंग, 24 घंटे होगा जाप
धार्मिक कार्यक्रम आयोजन के साथ यज्ञशाला में रोजाना हवन का आयोजन होगा। जिसमें करीब 20किलो ग्राम हवन सामग्री की आहुतियां दी जाएंगी। इसके अलावा 6.51 लाख पार्थिव शिवलिंग बनाए जाएंगे, यानि रोजाना करीब 60हजार पार्थिव शिवलिंग बनेंगे। 11 दिनों तक 24 घंटे महामत्युंजय मंत्र का जाप चलता रहेगा।



Source link