Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई कैद, सोमवार देर शाम दमोह के बरांडा क्षेत्र की घटना।
महिलाओं की गैंग ने दमोह के बरांडा क्षेत्र में कपड़े की एक दुकान से बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में चोरी की। तीन महिलाएं दुकान में खरीदारी करने के बहाने अंदर घुसी और हैंडबैग से सोने की चेन व अंगूठी लेकर रफूचक्कर हो गईं। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दमोह के मराठी गार्डन लाइन क्षेत्र में रहने वाले चक्रेश सराफ के बेटे की 10 दिन बाद शादी है। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है। जिसकी खरीदारी करने सोमवार को चक्रेश की पत्नी व पुत्र मार्केट गए थे। सराफा बाजार से खरीदी के बाद वे बरांडा क्षेत्र में स्थित एक कपड़े की दुकान में पहुंचे और दुकानदार के परिचित होने की वजह से हैंडबैग काउंटर पर ही रखकर कपड़े देखने लगे।
इसी दौरान तीन महिलाएं दुकान में अंदर घुसी और काउंटर को घेरकर खड़ी हो गई। पलक झपकते ही महिलाओं ने बैग से सोने की चेन व अंगूठी की डिब्बी को पार कर दिया। बाद में जब बैग से सामान घुम होने की जानकारी लगी तो दुकान के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसमें पूरी घटना रिकार्ड हुई थी। फुटेज में महिलाएं वारदात को अंजाम देती साफ नजर आ रही हैं। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस जांच व आरोपी महिलाओं का पता लगाने में जुट गई है। चोरी हुए सामान की कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है।