Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
32 बोर की ऑटोमेटिक देशी पिस्टल, सभी पर लिखा है मेड इन यूएसए
खरगोन से ऑटोमेटिक पिस्टल लेकर आए दो हथियार तस्करों को क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर पकड़ा है। इनसे 32 बोर की 8 देशी पिस्टल, 8 मैग्जीन, दो कारतूस बरामद हुए हैं। यह शहर में माल खपाने के लिए लाए थे। इनको क्राइम ब्रांच ने सोमवार दोपहर बरैठा टोल के पास पुलिया के नीचे से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है कि किसको यह माल सप्लाई करने आए थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। खरगोन पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई है।
एसपी ग्वालियर अमित सांघी को सोमवार दोपहर सूचना मिली थी कि एक बार फिर खरगोन से कुछ तस्कर हथियारों का जखीरा लेकर शहर में आए हैं। इस पर जिले की क्राइम ब्रांच को घेराबंदी के लिए लगाया गया था। यहां पता लगा कि महाराजपुरा थाना क्षेत्र बरैठा टोल से पहले भिंड मार्ग पर दो युवक पीठ पर बैग टांगे हुए किसी का इंतजार कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। जब बैग की तलाशी ली तो उसमें 8 पिस्टल, मैग्जीन सहित और 2 कारतूस मिला है। दोनों युवकों की पहचान शहर के ही बदमाशों के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
चार महीने में पकड़ी खरगोन की 50 पिस्टल
जिले की पुलिस ने बीते चार महीने में जिले के विभिन्न क्षेत्र से 50 देशी पिस्टल अभी तक पकड़ी हैं। यह सभी पिस्टल खरगोन की अवैध हथियार फैक्ट्री से बनकर शहर में आई थीं। पकड़े गए तस्करों ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि यह पिस्टल खरगोन में 8 से 10 हजार में आसानी से मिल जाती हैं। यहां 30 हजार और उससे ज्यादा भी दाम मिलते हैं।
मेड इन यूएसए
पकड़ी गई ज्यादातर पिस्टल पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है। सभी पिस्टल 32 बोर की देशी ऑटोमेटिक पिस्टल हैं। एक बार तो इनकी बनावट देखकर खुद पुलिस कप्तान भी आश्चर्य चकित रह गए हैं।