IND VS AUS: मार्कस स्टोइनिस पहले वनडे मैच में चोटिल हो गए थे (PHOTO-CRICKET AUSTRALIA INSTAGRAM)
मार्कस स्टोइनिस ( Marcus Stoinis) भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी अपना ओवर पूरा नहीं फेंक पाए थे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने उनका ओवर पूरा किया था. दूसरे वनडे में वह टीम से बाहर गए थे
- News18Hindi
- Last Updated:
November 30, 2020, 11:47 AM IST
दरअसल पहले वनडे मैच में दौरान स्टोइनिस के बाजू में खिंचाव आ गया था और ग्लेन मैक्सवेल ने उनके ओवर को पूरा किया था. इस चोट के चलते स्टोइनिस दूसरे वनडे से बाहर हो गए थे और उनकी जगह हेनरिक्स को शामिल किया गया था. भारत के खिलाफ पहले वनडे में स्टोइनिस ने 6.2 ओवर गेंदबाजी की थी और बल्ले से भी फ्लॉप रहे थे. युजवेंद्र चहल ने उन्हें गोल्डन डक किया था. वॉर्नर के बाहर होने के बाद पूरी तरह से फिट होने पर स्टोइनिस को टीम में बतौर ओपनर मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए चोटिल वॉर्नर तो राहुल ने कहा- हमारी टीम के लिए अच्छा होगाINDvsAUS: विराट कोहली ने धोनी को छोड़ा पीछे, कप्तानों के इस खास क्लब में हुए शामिल
मेजबान ने टीम इंडिया पर दर्ज की बड़ी जीत
पहले वनडे की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से अंतर से हराया था. मेजबान ने 375 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में भारत निर्धारित ओवर में 308 रन ही बना पाया. दूसरे वनडे में मेजबान ने 51 रनों से जीत दर्ज की थी. जहां ऑस्ट्रेलिया के दिए 390 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया 338 रन ही बना पाई. दोनों मुकाबले सिडनी में खेले गए थे. वहीं तीसरा और आखिरी वनडे 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद 4 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.