Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
धार/राजगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
15 दिन के शिशु काे शॉल में लपेटकर धर्मशाला के बाहर छोड़ा
- बालक को शाॅल में लपेटकर छोड़ गया कोई
ठंड की ठिठुरन में रविवार रात 10 बजे 15 दिन के शिशु काे शॉल में लपेटकर अज्ञात राजगढ़ के नया बस स्टैंड स्थित धर्मशाला के बाहर छोड़ गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर भीड़ जुट गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी। राजगढ़ थाने से इंचार्ज एमएस वास्केल माैके पर पहुंचे।
वास्केल ने बताया कि बच्चा करीब 15 दिन का दिख रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। शिशु काे चाइल्ड लाइन की टीम धार लेकर पहुंची यहां जिला अस्पताल के एसएनसीयू में उसे भर्ती कराया गया है।
राजगढ़ थाना प्रभारी लोकेश सिंह भदौरिया ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन धार की टीम काे दी। धार से सदस्य सुनील प्रजापत एवं राहुल जाट शिशु को लेने पहुंचे। सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर नौशाद नकवी द्वारा बालक चेकअप किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग धार एवं अतिरिक्त प्रभार झाबुआ बाल कल्याण समिति को मामले की जानकारी दी गई है। जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन धार रविंद्र दक्षे ने बताया कि बच्चे का स्वास्थ्य ठीक होने के बाद उसे बाल कल्याण समिति के आदेश पर शिशु गृह इंदाैर भेज दिया जाएगा।
चाइल्ड लाइन टीम को अस्पताल में नहीं मिला बच्चा, कॉल कर मंगवाया
दक्षे ने बताया जिस व्यक्ति ने बच्चे के बारे में सूचना दी थी। वह उसका इलाज कराकर अपने घर ले गया। सुबह जब चाइल्ड लाइन की टीम अस्पताल पहुंची तो उन्हें बच्चा नहीं मिला। टीम ने उस व्यक्ति से संपर्क किया। बोला- मेरी बहन को संतान नहीं इसलिए यह बच्चा हम उन्हें देंगे। तब हमने समझाया ऐसे नहीं दे सकते। कानूनी प्रक्रिया के बाद ही गोद ले सकते हो। इसके बाद व्यक्ति ने बच्चे को सरदारपुर में चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया। उसे धार के एसएनसीयू में भर्ती कराया है।