विराट कोहली ने शीर्षासन में अनुष्का शर्मा की मदद की
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में विराट कोहली प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा की शीर्षासन करने में मदद करते हुए नजर आ रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 1, 2020, 12:06 PM IST
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा है, ”यह एक्सरसाइज (जिसमें हाथ नीचे हैं और पैर ऊपर हैं) सबसे मुश्किल थी. पुरानी तस्वीर. योगाा मेरी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा है, मेरे डॉक्टर ने मुझे सलाह दी थी कि मुझे वह सभी आसन प्रेग्नेंसी में भी करने चाहिए, जो मैंने पहले किया करती थी. ज्यादा मोड़ने और झुकने को छोड़कर सपोर्ट के साथ वह आसन किए जा जा सकते हैं. शीर्षासन के लिए, जो मैं पिछले कई सालों से कर रही हूं. उसके लिए मैंने दीवार और मेरे काबिल पति विराट कोहली के सहयोग से बैलेंस बनाकर किया ताकि एक्सट्रा सेफ्टी रहे।.”
उन्होंने आगे लिखा, ”यह भी मेरे योग शिक्षक की देखरेख में किया गया था, जो इस ऑनलाइन सत्र के माध्यम से मेरे साथ थे. मुझे खुशी है कि मैं अपनी प्रेग्नेंसी में भी अपनी प्रैक्टिस कर सकी.” जहां, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ सीरीज के लिए हैं, वहीं अनुष्का शर्मा मुंबई में अपनी शूटिंग पूरी कर रही हैं.
बता दें कि विराट कोहली एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस लौट आएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी पैटरनिटी लीव स्वीकार कर ली है. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच 2 दिसंबर को खेला जाना है. पहले दोनों वनडे मैच हारने के साथ ही भारत यह सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया से हार गया है. पहले वनडे में भारत को 66 रन और दूसरे वनडे में 51 रन से हार का सामना करना पड़ा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज.