भोपाल : सेक्स रैकेट की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने लंदन स्पा पर मारा छापा, 3 युवतियां 2 पुरुष गिरफ्तार

भोपाल : सेक्स रैकेट की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने लंदन स्पा पर मारा छापा, 3 युवतियां 2 पुरुष गिरफ्तार


युवतियां बाहर की रहने वाली हैं. डिमांड पर यहां बुलायी जाती थीं.

भोपाल (Bhopal) की क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि कोलार स्थित लंदन स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं. स्पा की आड़ में सेक्स सेंटर चलाया जा रहा है. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने टीम बनायी जिसने घटनास्थल पर दबिश (raid)दी.

भोपाल. भोपाल (Bhopal) में पुलिस ने फिर एक स्पा और सैलून पर छापा मारा. आरोप है कि यहां स्पा की आड़ में देह व्यापार (Sex racket) चल रहा था. पुलिस ने यहां से तीन महिलाओं सहित कुल 5 लोगों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ जारी है.

भोपाल में क्राइम ब्रांच पुलिस ने कोलार क्षेत्र में लंदन स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में तीन महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं. पुलिस ने अपने प्लान के तहत पूंटर नियुक्त किया था जो पूरी तस्दीक के बाद यह कार्रवाई करने की तरफ इशारा करता है.

डिमांड पर आती थीं युवतियां
पकड़ी गई युवतियां नागपुर, नेपाल और भोपाल की रहने वाली हैं.जो यहां सेक्स रैकेट में लिप्त थीं.ये युवतियां ऑर्डर पर भोपाल के स्पा सेंटर में आती थीं. एक युवती नेपाल, एक नागपुर और तीसरी लोकल भोपाल की रहने वाली है. पकड़े गए दोनों आरोपी पुरुष भोपाल के बैरागढ़ के रहने वाले हैं. जिन्हें पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार किया है.कई इलाकों में सेक्स रैकेट

राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि कोलार स्थित लंदन स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं. स्पा की आड़ में सेक्स सेंटर चलाया जा रहा है. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने टीम बनायी जिसने घटनास्थल पर दबिश दी.क्राइम ब्रांच के एएसपी:गोपाल धाकड़ ने बताया कि लगातार उन्हें सूचना मिल रही थी कि भोपाल शहर के कई हिस्सों में इस तरह के अवैध धंधे चल रहे हैं. जिन पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में कोलार इलाके में यह कार्रवाई की गई है जो आगे भी जारी रहेगी.

कई स्पा सेंटर्स और सैलून निशाने पर
भोपाल में पुलिस इससे पहले भी कई ब्यूटी पार्लर्स, स्पा और बॉडी मसाज सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा कर चुकी है.इनमें से कोलार इलाके में इससे पहले भी पिछले साल ऐसे की स्पा सेंटर पर छापा पड़ा था. सेक्स रैकेट पूरे शहर में फैला हुआ है.





Source link