मजबूरी: नाव बंद है इसलिए जान जोखिम में डालकर पार कर रहे नदी; अटेर से जैतपुरा आवागमन के लिए परेशान ग्रामीण

मजबूरी: नाव बंद है इसलिए जान जोखिम में डालकर पार कर रहे नदी; अटेर से जैतपुरा आवागमन के लिए परेशान ग्रामीण


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अटेर में चंबल नदी पर पुल निर्माण में देरी होने और नदी में नाव का ठेका नहीं होने से इन दिनों लोग जान जोखिम में डालकर पैदल ही चंबल नदी को एक घाट से दूसरे घाट तक आ रहे हैं। गौरतलब है कि चंबल नदी में आवागमन के लिए जनपद पंचायत द्वारा नाव का ठेका किया जाता है।

लेकिन कोविड-19 के कारण जनपद पंचायत ने अभी तक नदी में नाव चालने का ठेका नहीं किया गया है। ऐसे में जो भी लोग अटेर से जैतपुरा(उप्र)और जैतपुरा से अटेर जाने के लिए नदी से होकर आ रहे हैं। हालांकि जनपद पंचायत ने अटेर-चिकनीपुरा (जैतपुरा) एवं मघेरा नावघाट पर नाव संचालन करने के लिए 4 दिसंबर की तारीख तय कर दी है।



Source link