Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कार गर्म होने पर एक ज्वेलर को बायपास पर रुकना भारी पड़ गया। यहां से गुजर रहे दो बदमाशों में से एक पता पूछने के बहाने ज्वेलर के पास आया। ज्वेलर को बातों में उलझाया, इसी दौरान उसका साथी 25 हजार रुपए कार से छीनकर भाग गया। व्यापारी डरकर वहां से भागा, बाद में देखा तो रुपए नहीं थे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
राऊ थाने के एसआई गौरीशंकर पाराशर के अनुसार सांई सागर कॉलोनी में रहने वाले 28 वर्षीय अभिषेक पिता उमाशंकर सोनी ने चोरी का केस दर्ज करवाया है। अभिषेक की ज्वेलरी की शाॅप है। वे कार से आभूषण लेकर घर आ रहे थे। राऊ बायपास पर उसकी कार गर्म होने लगी तो वह कस्बा ढाबे के सामने रुक गए। अंधेरा हो चुका था, इसलिए वह कांच बंद कर बैठे थे। तभी दो व्यक्ति कार के पास आए। वे बोले कि सनावद जाने का रास्ता किधर है। इस पर अभिषेक ने कार का कांच नीचे किया औऱ उनसे बात करने लगे।
एक बदमाश बात कर रहा था औऱ दूसरे ने पूछा कि तुम्हारे पास क्या सामान है। अभिषेक ने कहा मेरे पास दुकान का समान, फिर उसे डर लगा, क्योंकि कार में आभूषण थे। तभी दूसरे बदमाश ने कार में झपट्टा मारा और अभिषेक के पास रखे 25 हजार छीन लिए। अभिषेक चिल्लाया तो बदमाशों ने धमकाया। इस पर वे हथियार जैसा कुछ निकालने लगे। इस पर अभिषेक डर गया और अपनी कार दौड़ा दी। घर जाकर देखा तो कार में 25000 रुपए, ड्राइविंग लाइसेंस और आधारकार्ड नहीं मिले। पुलिस अब हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।