3 से 4 लाख रुपये की रेंज में खरीदें i20 और Verna जैसी गाड़ियां! जानिए सबकुछ

3 से 4 लाख रुपये की रेंज में खरीदें i20 और  Verna जैसी गाड़ियां! जानिए सबकुछ


कम बजट में खरीदें Hyundai Verna और Hyundai i20 जैसी गाड़ियां

आप कम बजट में भी Hyundai Verna और Hyundai i20 जैसी गाड़ियां सिर्फ 3 लाख से 4 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इन कारों कैसे और कहां से खरीदा जा सकता है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 3, 2020, 5:52 AM IST

नई दिल्ली. अगर आप भी अपनी खुद की कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो टेंशन की कोई बात नहीं है. आप कम बजट में भी Hyundai Verna और Hyundai i20 जैसी गाड़ियां सिर्फ 3 लाख से 4 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि Cars24 ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर अच्छी कंडीशन की सेकेंड हैंड कार (Second hand car) बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा दिल्ली में कई ऐसे कार मार्केट भी हैं जहां आपको अच्छी कंडीशन और उचित कीमत (Fair price) पर सेकंड हैंड कार मिल सकती है.

Hyundai Verna- Cars24 प्‍लेटफॉर्म पर Hyundai Verna का 2011 मॉडल FLUIDIC 1.6 SX CRDI बिक्री के लिए उपलब्ध है. कार 52,525 किलोमीटर तक चल चुकी है और इस गाड़ी को पहले मालिक द्वारा 3,32,524 रुपये में बेचा जा रहा है. बता दें कि इस कार का डीजल वेरिएंट बेचा जा रहा है.

Hyundai i20- इसके अलावा i20 MAGNA O 1.4 CRDI, 2013 मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. ये कार 33,825 किलोमीटर तक चल चुकी है. इस गाड़ी को पहले मालिक द्वारा 3,14,899 रुपये में बेचा जा रहा है. इस कार का भी डीजल वेरिएंट ही बेचा जा रहा है. बता दें की ऊपर बताई गई ये गाड़ियां दिल्ली सर्किल में उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें : Nissan Magnite बजट रेंज में हुई लॉन्च! 31 दिसंबर तक बुक करने पर मिलेगी 55000 रु की छूट, देगी Brezza, Sonet, Nexon को टक्करसेकंड हैंड कार का सबसे बड़ा मार्केट
दिल्ली के करोल बाग में सेकंड हैंड कार का सबसे बड़ा मार्केट है. इस बाजार में मारुति वैगनआर को सिर्फ 50 से 60 हजार रुपए में खरीद सकते हैं. हालांकि, ये मॉडल 10 साल तक पुराने हो सकते हैं. बता दें कि नई वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 4.45 लाख रुपए से शुरू है. वहीं, ऑन रोड इसकी कीमत करीब 5.50 लाख रुपए तक हो जाती है. ऐसे में कम कीमत पर आप सेकंड हैंड कार आसानी से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको इस मार्केट में और भी बेहतरीन ऑप्शन मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें : कार चलाने वालों के लिए जरूरी खबर! 1 जनवरी से बदल जाएंगे FASTag के नियम, शुरू होगी ये खास सर्विस

सेकंड हैंड कार को करा सकते है फाइनेंस

दिल्ली में यदि आप सेकंड हैंड खरीदने की सोच रहे है. तो आपको यहां कार फाइनेंस कराने की सुविधा भी मिल जाएगी. इसके लिए आपको सेकंड हैंड कार मार्केट में डीलरों से संपर्क करना होगा और कुछ जरूरी दस्तावेज मुहैया कराने होगे. इसके बाद कार डीलर आपको सेकंड हैंड कार को पूरा फाइनेंस करा सकते है.





Source link