अतिक्रमण पर सख्ती: 100 से अधिक अवैध निर्माण तोड़े, सागर-झांसी रोड के लिए जगह खाली कराई

अतिक्रमण पर सख्ती: 100 से अधिक अवैध निर्माण तोड़े, सागर-झांसी रोड के लिए जगह खाली कराई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया।

  • कलेक्टर के निर्देष पर तत्काल हटना प्रारंभ हुआ अतिक्रमण

नगर निगम अमले व पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को सदर क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान कबूला पुल से राठौर बंगला तक अतिक्रमण हटाया गया। कलेक्टर दीपक सिंह ने गुरुवार शाम नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया के साथ नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था।

इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे। इसी नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, उपायुक्त डॉ. पीके खरे, एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार नरेन्द्र बाबू यादव, नगर पुलिस अधीक्षक रामवरन प्रजापति ने संयुक्त दल बनाते हुए कबूला पूल से राठौर बंगला तक किए गए अतिक्रमण को हटाकर इस रोड पर बन रही सागर-झांसी रोड के लिए जगह उपलब्ध कराई।

एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था। शुक्रवार को जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के संयुक्त दल द्वारा करीब 100 से अधिक कच्चे-पक्के अतिक्रमण हटाए गए। कार्रवाई दोपहर से शुरू होकर देर शाम तक चलती रही। व्यवस्थाओं को नियंत्रित करने मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।



Source link