खुदकुशी: नागरिक सहकारी बैंक के कैशियर ने फांसी लगाकर दी जान

खुदकुशी: नागरिक सहकारी बैंक के कैशियर ने फांसी लगाकर दी जान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैंक कर्मचारी के शव को ले जाते परिजन, पुलिस बैंक जाकर भी करेगी पूछताछ

  • घटना भिंड रोड गोला का मंदिर पर शुक्रवार सुबह की है

एक नागरिक सहकारी बैंक के कैशियर ने फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात की है। घटना का पता शुक्रवार सुबह उस समय चला जब उनके नींद से नहीं जागने पर परिजन कमरे में पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही गोला का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गोला का मंदिर भिंड रोड रेलवे लाइन के पास निवासी 57 वर्षीय कमलेश शर्मा पुत्र नाथूराम शर्मा बैंक में कैशियर हैं। अभी वह नागरिक सहकारी मर्यादित ग्रामीण बैंक में पदस्थ हैं। गुरुवार रात तक किसी को अहसास नहीं हुआ कि कमलेश के मन में क्या चल रहा है। परिवार के साथ बैठकर खाना खाया फिर अपने कमरे में सोने चले गए। शुक्रवार सुबह जब वह बाहर नहीं आए तो परिजन ने जाकर देखा। अंदर कमलेश फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। तत्काल उन्हें फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को निगरानी में लेकर घटना स्थल की जांच की है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगा रही है। अभी परिजन भी मुंह नहीं खोल रहे हैं। पुलिस बैंक जाकर भी मृतक के साथियों से पूछताछ करेगी।



Source link