ऑस्ट्रेलिया की नई ड्रेस (फोटो- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया)
India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दे सकती है. कोरोना महामारी से पहले भारत ने पांच मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया था और उसका मनोबल काफी ऊंचा होगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 4, 2020, 11:04 AM IST
क्या खास है इस ड्रेस में?
इस ड्रेस को आंटी फियोना क्लार्क और कर्टनी हैगन ने तैयार किया है. जर्सी पर गोल्डन रंग के स्टार्स बनाए गए हैं. ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास को याद दिलाता है. नीले रंग के गोले एकता को दिखता है. जबकि नीला रंग वहां की नदी और देश को दिखाता है. टी- शर्ट के पीछे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के 152 साल के पुराने इतिहास को दिखाया गया है.
Who wants one of these new Australia shirts? 🙋🙋♂️They will wear this new Indigenous kit in the T20I series against India. pic.twitter.com/bNg77oTdL4
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 30, 2020
आज से सीरीज़ का आगाज़
भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दे सकती है, क्योंकि उसके पास विकल्पों की भरमार है. वनडे सीरीज में 1. 2 से मिली हार ने इस 50 ओवरों के फॉर्मैट में भारत की कमजोरियों की कलई खोल दी. टी20 में हालांकि भारत के पास काफी संतुलित टीम है. कोरोना महामारी से पहले भारत ने पांच मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया था और उसका मनोबल काफी ऊंचा होगा.