Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- 2020 में कोतवाली क्षेत्र से 15, देहात से 8 अगवा
संजय नगर से एक नाबालिग बालिका का अपहरण हाे गया है। बालिका का दाे दिन से सुराग नहीं है। परिजनाें ने थाने में रिपाेर्ट दर्ज कराई है। बालिका अपने रिश्तेदार के यहां रुकने आई थी। मूलत नाबालिग चाैपना बैतूल की है। वह रिश्तेदार के यहां संजय नगर आई थी। पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही है। वहीं नाबालिग के दूसरे मामले में देहात पुलिस ने एक दिन पहले गिरफ्तार हुए आराेपी भूपेंद्र साहू काे पुलिस ने काेर्ट में पेश कर केंद्रीय जेल भेज दिया है।
काेतवाली थाने से मिली जानकारी के अनुसार संजय नगर निवासी सुजय मंडल ने थाने में रिपाेर्ट दर्ज कराई है। इस आधार पर नाबालिग की तलाश की जा रही है। रिपाेर्ट के अनुसार अज्ञात आराेपी उसे ले गया है। इधर देहात थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे मामले की आराेपी भूपेंद्र साहू काे जेल भेज दिया है।