पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान की बड़ी बात, कहा-कन्‍कशन सब्स्टीटयूट का दुरुपयोग किया तो खत्‍म हो जाएगा नियम

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान की बड़ी बात, कहा-कन्‍कशन सब्स्टीटयूट का दुरुपयोग किया तो खत्‍म हो जाएगा नियम


रवींद्र जडेजा ने नाबाद 44 रन की पारी खेली थी (फोटो क्रेडिट: एपी )

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में रवींद्र जडेजा के कन्‍कशन सब्स्टीटयूट के रूप में युजवेंद्र चहल के मैदान पर उतरने के बाद से ही इस नियम पर नई बहस छिड़ गई है

सिडनी. मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (ravindra jadeja) के कन्‍कशन सब्स्टीटयूट के रूप में युजवेंद्र चहल के मैदान पर उतरने के बाद से ही इस पर बहस छिड़ गई है. अब इस मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर (Mark Taylor ) ने बड़ा बयान दिया है. टेलर ने कन्‍कशन विकल्प नियम के दुरुपयोग के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि यह खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए है और इसका उचित और जिम्मेदारी से इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को कैनबरा में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हरफनमौला रवींद्र जडेजा की जगह कन्‍कशन सब्स्टीटयूट के तौर पर आए युजवेन्द्र चहल ने 25 रन खर्च कर तीन विकेट लिए और भारत को 11 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट समिति के पूर्व सदस्य टेलर ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा कि कन्‍कशन नियम खिलाड़ी को बचाने के लिए है. उन्होंने कहा कि अगर इसका दुरुपयोग हुआ तो हो सकता है कि इसका हश्र ‘रनर’ नियम के जैसा होगा. रनर नियम को इसलिए खत्म किया गया, क्योंकि इसका दुरुपयोग हो रहा था. यह खिलाड़ियों पर है कि वे कन्‍कशन नियम को सही तरीके और जिम्मेदारी से लागू करें. सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: कन्‍कशन नियम पर बोले गावस्‍कर, अगर आप बाउंसर नहीं खेल सकते तो सब्स्टीटयूट लेने के लायक नहीं

IND vs AUS: पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज का बड़ा बयान, कहा- 11 साल बाद भी जडेजा को नहीं मिल रहा अधिक सम्‍मान

चहल के सब्स्टीटयूट होने पर उठे सवाल

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के शुरू होने से पहले मैच रेफरी डेविड बून को इस पर चहल के कन्‍कशन सब्स्टीटयूट होने पर नाराजगी जाहिर की थी. ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने भी सवाल खड़े करते हुए कहा था कि जडेजा ऑलराउंडर हैं और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी कर ली थी. चहल एक गेंदबाज हैं.सब्स्टीटयूट भी जडेजा जैसा ही होना चाहिए था.





Source link