मध्य प्रदेश में VECV के नए ट्रक प्लांट में प्रोडक्शन शुरू, राज्य में 5000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश

मध्य प्रदेश में VECV के नए ट्रक प्लांट में प्रोडक्शन शुरू, राज्य में 5000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश


प्रतीकात्मक तस्वीर

वीई कॉमर्सियल व्हीकल (VE Commercial Vehicles) ने शनिवार को कहा कि उसने भोपाल के बागरोडा में अपने नए ट्रक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का परिचालन शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली. वीई कॉमर्सियल व्हीकल (VE Commercial Vehicles) ने शनिवार को कहा कि उसने भोपाल के बागरोडा में अपने नए ट्रक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का परिचालन शुरू कर दिया है. वीईसीवी (VECV) ने एक बयान में कहा कि संयंत्र का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा किया गया था. यह राज्य में कंपनी का आठवां प्लांट है.

आठ प्लांट में पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश 
वीईसीवी ने अपने आठ प्लांट में पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. इस तरह कंपनी मध्य प्रदेश के बड़े निवेशकों में से एक है. इसके अलावा, कंपनी ने ट्रकों के निर्माण में आवश्यक कल-पुर्जों की आपूर्ति के लिए 100 से अधिक सहायक कंपनियों और अन्य आपूर्तिकर्ताओं को आकर्षित किया है.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 10 सबसे दौलतमंद देश, देखें भारत है किस नंबर परकंपनी ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप उसने आपूर्तिकर्ताओं और सहयोगियों सहित 30 हजार से अधिक लोगों के लिये प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न किया है. वीईसीवी के एमडी एवं सीईओ विनोद अग्रवाल ने कहा, ”घरेलू मांग को पूरा करने के साथ ही यह संयंत्र निर्यात बाजारों की आवश्यकताएं पूरा करने में भी योगदान देगा.”

यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने 15 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया, खर्च होंगे 4127 करोड़ रुपये

वोल्वो ग्रुप इंडिया के बस कारोबार का अधिग्रहण करेगी  VECV
हाल ही में आइशर मोटर्स ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी वीईसीवी ने 100.50 करोड़ रुपये में वोल्वो ग्रुप इंडिया के बस कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए एक कारोबार हस्तांतरण समझौता किया था. वीईसीवी आइशर ब्रांड नाम से ट्रकों और बसों का विनिर्माण तथा बिक्री करती है. इसके साथ ही वीईसीवी वोल्वो ब्रांड के ट्रकों और बसों का वितरण भी करती है तथा बिक्री के बाद की सेवाएं कलपुर्जे भी मुहैया कराती है. आइशर मोटर्स ने शेयर बाजार को बताया कि वीईसीवी ने कारोबार हस्तांतरण समझौता 12 अगस्त को किया.





Source link