- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Nitin Was Shattered By The Friend’s Cheating And Threats From The Company, Went To The Shop And Hanged
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नितिन के कंधों पर ही थी परिवार की जिम्मेदारी, अकेला था कमाने वाला।
- कटीघाटी जनकगंज की घटना
एक युवक ने दोस्त के धोखा देने और लोन नहीं चुका पाने के कारण तनाव में आकर जान दे दी। शनिवार को युवक अपनी साइकिल रिपेयरिंग की दुकान में गया। यहां वह फंदे पर झूल गया। घटना कटीघाटी इलाके की है। युवक ने दोस्त के साथ 1.20 लाख रुपए साझेदारी में लोन लिया था, पर दोस्त ने बीच में ही किश्त चुकाने से इनकार कर दिया। इससे युवक पर ही पूरा लोड आ गया। कंपनी वाले भी उसे परेशान कर रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कटीघाटी इलाके में रहने वाला 35 वर्षीय नितिन झा पुत्र महेश झा की साइकिल रिपेयरिंग की दुकान थी। लॉकडाउन से पहले उसने दुकान में कुछ पैसा लगाने के लिए होम क्रेडिट कंपनी से 1.20 लाख रुपए का लोन लिया था। यह लोन उसने अपने दोस्त रामनरेश के साथ साझेदारी में लिया था। रामनरेश की मोबाइल की दुकान है। दोनों में तय हुआ कि 60-60 हजार रुपए की किश्त मिलकर भरेंग। इस बीच लॉकडाउन लग गया। दोनों का ही काम ठप हो गया। वे किश्त जमा नहीं कर पाए। लोन लेते समय दस्तावेज नितिन के ही लगे थे। उसने कई बार रामनरेश से समय पर किश्त जमा करने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इस कारण नितिन पर ही सारा भार आ गया। कंपनी वाले उसे ही परेशान कर रहे थे। शनिवार को वह घर के पास ही अपनी दुकान में गया और फांसी लगा ली। परिजन को घटना का पता उस समय लगा, जब वह उसे दुकान पर बुलाने पहुंचे।
चाचा ने लगाया आरोप
मृतक के चाचा शैलेष झा ने आरोप लगाया कि होम क्रेडिट कंपनी के कर्मचारियों की बदौलत ही भतीजे नितिन ने यह कदम उठाया है। उसे लगातार कॉल कर लोन की किश्त भरने के लिए धमकाया जा रहा था।