शिखऱ धवन (फ़ाइल फोटो)
Happy Birthday Shikhar Dhawan: टेस्ट से लेकर वनडे और फिर टी-20, क्रिकेट तीनों फॉर्मैट में धवन का जलवा है. आईए एक नज़र डालते हैं उनकी 5 बेहतरीन पारियों पर…
- News18Hindi
- Last Updated:
December 5, 2020, 10:48 AM IST
187 Vs ऑस्ट्रेलिया, 2013, मोहाली
शिखर धवन ने पहले पहले टेस्ट मैच ही तहलका मचा दिया. मोहाली के मैदान पर धवन ने डेब्यू टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 174 गेंदों पर 187 रनों की पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 85 गेंदों पर शतक पूरा किया. किसी भी टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए किसी भी बल्लेबाज़ का ये सबसे तेज़ शतक था. भारत को इस मैच में 6 विकेट से जीत मिली.
100 Vs ऑस्ट्रेलिया, 2013, नागपुरसाल 2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज़ में 4-0 से हराया. इसके बाद बारी थी वनडे की. नागपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 351 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. धवन और रोहित ने भारत को अच्छी शुरुआत दी. लेकिन रोहित 79 रन बना कर आउट हो गए. इसके बाद धवन ने 102 गेंदों पर शतक ठोक कर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. उन्होंने विराट कोहली के साथ 178 रनों की साझेदारी की.
114 vs द. अफ्रीका, 2013, कार्डिफ
ये पारी धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेली थी. रोहित शर्मा 65 रन बनाने के बाद आउट हो गए. लेकिन धवन ने सिर्फ 94 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेल कर भारत के स्कोर को 331 तक पहुंचा दिया. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया. भारत को इस मैच में 26 रनों से धमाकेदार जीत मिली थी.
137 vs द. अफ्रीका, 2015, मेलबर्न
ये वर्ल्ड कप का मैच था. धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रनों की सुनामी ला दी. उन्होंने 146 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली. लिहाजा टीम इंडिया का स्कोर 307 पर पहुंच गया. दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच में सिर्फ 177 रन बना सकी.
132 Vs श्रीलंका, 2017 दंबुला
टेस्ट सीरीज़ में 3-0 से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने वनडे में भी तहलका मचा दिया. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 216 रन बनाए. जवाब में शिखर धवन ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी. उन्होंने सिर्फ 90 गेंदों पर 132 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 3 छक्के लगाए.