PHOTOS : सड़े-गले गेहूं पर कलर कर ब्रांडेड नाम पर बेचा जा रहा था,देखिए हकीक़त

PHOTOS : सड़े-गले गेहूं पर कलर कर ब्रांडेड नाम पर बेचा जा रहा था,देखिए हकीक़त


जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया कि प्लांट में रखे गेहूं में से 5 प्रकार के नमूने लिये गये हैं. इसमें से एक नमूना कलर और पॉलिश किए जा रहे गेहूं का है. ये गेहूं अलग अलग ब्रांड्स के नाम से पैक कर रखे थे. गेहूं के काफी ब्रांड्स के नाम पर यहां माल भरा मिला. इनमें झिलमिल, प्रतिष्ठा, अमूल, बिट क्वाइन, सुपर किंग, ओलम्पिक, जलसा, ओलम्पिक प्रीमियम, रेड्डी, कलर वाला माल नाईस, छोटा भीम, जनता, वंडर, अन्ना आदि पाये गये.





Source link