Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छतरपुर/बारीगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
- जिम्मेदारों ने किया गोलमाल, अफसर बोले- जांच करेंगे
गौरिहार जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में कोरोना काल में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है। पंचायतों ने ऐसे वेंडरों के नाम भुगतान किया है, जिनके पास कोई फर्म ही नहीं है और न ही कहीं दुकान है। लेकिन जिम्मेदारों ने इनके नाम फर्जी बिल बाउचर बनाकर भुगतान दिखाकर जमकर घपला किया।
ग्राम पंचायत प्रकाश बम्हौरी के जिम्मेदारों ने बिल नंबर 14 दिनांक 18 अप्रेल 2020 को 14 हजार रुपए के मास्क खरीदे। ग्राम पंचायत घटहरी द्वारा बिल नंबर 3 दिनांक 10 अगस्त 2020 को 30 हजार रुपए के और बिल नंबर 2 दिनांक 10 अगस्त 2020 को 45 हजार रुपए के मास्क खरीदे गए।
ग्राम पंचायत बदौराकलां में बिल नंबर 12 दिनांक 15 अगस्त 2020 को 10 हजार रुपए के मास्क खरीदे गए। ग्राम पंचायत अभऊ द्वारा बिल नंबर 4 दिनांक 5 जून 2020 को 10 हजार रुपए के और बिल नंबर 3 दिनांक 5 जून 2020 को 10 हजार रुपए के मास्क खरीदे गए।
इसी तरह ग्राम पंचायत हटवा द्वारा बिल नंबर 14 दिनांक 10 जून 2020 को 20 हजार रुपए के और बिल नंबर 3 दिनांक 10 जून 2020 को 28 हजार रुपए के मास्क खरीदे गए। इन ग्राम पंचायतों में एक बात समान है कि जिन लोगों को इस सामग्री का भुगतान किया गया है।
इन वेंडरों के पास किसी भी प्रकार की कोई दुकान नहीं है। जिनके पास दुकान है भी तो उनके यहां मेडिकल से संबधित किसी भी प्रकार की सामग्री जैसे मास्क और सैनिटाइजर का विक्रय नहीं होता। जिससे यह प्रतीत होता है कि सचिव और सरपंचों ने मिलकर बड़े पैमाने पर राशि ठिकाने लगाई है।
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
यदि फर्जी वेंडरों को भुगतान किया गया है तो रिकार्ड मंगाकर जांच की जाएगी। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
– केपी द्विवेदी, सीईओ, जनपद पंचायत गौरिहार