सागर: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रोफेसर और निगम के पीआरओ सहित 34 पॉजिटिव

सागर: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रोफेसर और निगम के पीआरओ सहित 34 पॉजिटिव


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सांकेतिक फोटो

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, बीएमसी के एसोसिएट प्राेफेसर, मेडिकल ऑॅफिसर व नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी सहित 34 नए काेराेना संक्रमित मरीज सामने अाए हैं। इनमें 26 रिपाेर्ट बीएमसी की अारटीपीसीअार जांच में सामने अाए हैं। 8 रिपाेर्ट अन्य जगह से अाई हैं।

जिले में अब तक 4492 संक्रमित सामने अा चुके हैं। इनके अलावा 147 की माैत भी हाे चुकी है। कुल पाॅजिटिवाें में 16 मरीज ग्रामीण इलाके, 5 कैंट व अार्मी क्षेत्र व बाकी शहर व मकराेनिया के शामिल हैं।

बीएमसी से मिली जानकारी अनुसार बटालियन बीना से 61 साल के बुजुर्ग, सनराइज टाउन सागर में रहने वाले 60 साल के व्यक्ति, बीएमवी कैम्पस गाेपालगंज से 64 साल के व्यक्ति, खिमलासा खुरई से 52 साल के व्यक्ति, केसली सागर से 40 साल की महिला, शाहपुर से 35 साल के व्यक्ति, रहली से 56 साल, स्टेट बैंक काॅलाेनी सागर से 69 साल के व्यक्ति, मकराेनिया अवतार नगर से 56 साल की महिला, शाहगढ़ सिविल लाइन से 60 साल के व्यक्ति, सिविल लाइन सागर से 47 साल कि महिला, अंकुर काॅलाेनी मकराेनिया से 39 साल, पंतनगर वार्ड से 52 साल के व्यक्ति, ढाना से 52 साल के व्यक्ति, 30 साल का युवक, तिरुपतिपुरम से 37 साल के व्यक्ति, बिलानी पथरिया से 62 साल के बुजुर्ग, शांतिपुरम अंकुर काॅलाेनी से 52 साल के व्यक्ति, 23 साल का युवक, मरघटा राेड गाेपालगंज से 30 साल कि महिला, अंकुर काॅलाेनी से 29 साल कि महिला, सागर कैंट से 28 साल का युवक

बीएमसी कैम्पस में रहने वाले हड्डीराेग विभाग के एसोसिएट प्राेफेसर, 23 साल के मेडिकल अाॅफिसर, सागर कैंट से 58 साल के व्यक्ति, पथरिया जेगन से 58 साल के व्यक्ति, परकाेटा पुलिस अकादमी के सामने से 30 का युवक, जमुनिया बंडा से 40 साल, बंडा वार्ड 2 से 62 साल, शास्त्री वार्ड अाईटीअाई के पीछे से 50 साल, 28 साल का युवक, सागर कैंट से 34 साल, एमएच कैंट से 34 साल के जवान की रिपाेर्ट पाॅजिटिव अाई है।



Source link